OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन पर इन दिनों कथित रूप से टेस्टिंग चल रही है, जिसकी जानकारी टिप्सटर Yogesh Brar द्वारा दी गई है। OnePlus को लेकर कहा जा रहा है कि वह 'Ultra flagship' स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे इस साल के सेकेंड हाफ तक लॉन्च किया जा सकता है। जब भी इसे लॉन्च किया जाएगा यह कंपनी के लाइनअप में हाल ही में लॉन्च किए OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तुलना में उच्च स्थान पर स्थित होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने उल्लेख किया है कि Oppo स्मार्टफोन सीरीज़ में Hasselblad कैमरा मिलेगा और Oneplus स्मार्टफोन में दोनों कंपनियों के बीच की टेक्नोलॉजी शेर करने के लिए MariSilicon X NPU दिया जाएगा।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने
OnePlus कंपनी इन दिनों 'अल्ट्रा फ्लैगशिप' स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अटकलें लगाई जा रही है कि इसका नाम OnePlus 10 Ultra होगा। टिप्सटर ने यह भी उल्लेख किया है कि यह स्मार्टफोन फिलहाल Engineering Verification Testing (EVT) फेज़ में है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कथित वनप्लस 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन की मौजूदगी को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी समझी जा सकती है।
EVT अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप पर किया जाता है और आमतौर पर यह डिवाइस पर की जाने वाली पहली टेस्टिंग फेज होती है। इसके बाद, डिवाइस को डिज़ाइन वेरिफिकेशन टेस्टिंग (DVT) और उसके बाद प्रोडक्ट वेरिफिकेशन टेस्टिंग (PVT) से गुज़रना होता है।
टिप्सटर ने Oppo और Oneplus के बीच पार्टनशिप पर भी बात की, जिसमें दोनों चीनी टेक कंपनियों के बीच टेक्नोलॉजी शेयर हुई है। Oppo Find X5 सीरीज़ के स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Hasselblad रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, दूसरी ओर जानकारी दी गई है कि OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Oppo का MariSilicon X NPU मिल सकता है, जो कि पिछले महीने पेश किया गया था। वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Oppo का inhouse NPU साल 2022 के सेकेंड हाफ में मिल सकता है।
Oppo MariSilicon X एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह स्मार्टफोन से लिए गए वीडियो और फोटोग्राफ के लिए इमेज को बेहतर बनाता है। इसे TSMC की 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बनाया गया है, इसे आगामी ओप्पो फाइंड एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ साल 2022 में पेश किया जा सकता है।