Obi Worldphone SF1 और Worldphone SJ1.5 स्मार्टफोन लॉन्च

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 27 अगस्त 2015 13:08 IST
ऐप्प्ल (Apple) के पूर्व सीईओ जॉन स्कली की कंपनी ओबी वर्ल्डफोन (Obi Worldphone) ने दो नए स्मार्टफोन एसएफ1 (SF1) और एसजे1.5 (SJ1.5) लॉन्च किए है्ं। आपको बता दें कि इस कंपनी को पहले Obi Mobiles के नाम से भी जाना जाता था।

ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 (Obi Worldphone SF1) स्मार्टफोन के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। 2GB RAM व 16GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $199 (करीब 13,000 रुपये) और 3GB RAM व 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $249 (करीब 16,500 रुपये) होगी। दूसरी तरफ, ओबी वर्ल्डफोन एसजे1.5 (Obi Wordlphone SJ1.5) स्मार्टफोन $129 (करीब 8,500 रुपये) में मिलेगा।

Obi Worldphone SF1 और Wordlphone SJ1.5 स्मार्टफोन चुनिंदा देश में रिटेल स्टोर पर अक्टूबर महीने से उपलब्ध होंगे। कुछ देशों में यह ऑनलाइन रिटेलर के पास मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि ये स्मार्टफोन पहले वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूएई, साउदी अरब, केन्या, नाइजीरिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, तुर्की और भारत में उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को 2017 तक 50 से 70 देशों में उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बताया कि दोनों ही Obi स्मार्टफोन को सेन फ्रांसिसको स्थित प्रोडक्ट स्टूडियो Ammunition द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसी कंपनी ने Obi Lifespeed को भी डेवलप किया था जो एंड्रॉयड (Android) पर बेस्ड एक कस्टम यूज़र इंटरफेस है।
Obi Worldphone SF1 स्मार्टफोन 4G LTE के साथ आता है और इसमें FDD B3 1800MHz व TDD B40 2300MHz बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस यूनीबॉडी डिज़ाइन वाला है और साथ में है फ्लोटिंग ग्लास डिस्प्ले। स्मार्टफोन 5 इंच के JDI In-Cell IPS फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 443ppi। डिवाइस में Corning Gorilla Glass 4 का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप (Android 5.0.2 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर Obi Lifespeed UI का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 1.5GHz 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 615 (MSM8939) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 405 GPU मौजूद है। Obi Worldphone SF1 में माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है।

स्मार्टफोन में Sony Exmor IMX214 सेंसर,  f/2.0 एपरचर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वीडियो चैटिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है और इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 146x74x8mm है और वज़न 147 ग्राम।
Advertisement

Obi Worldphone SJ1.5 स्मार्टफोन सिर्फ 3G को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी के साथ कर्व्ड टच डिस्प्ले है। इसमें मैगनिशियम-टाइटेनियम एलॉय चेचिस भी मौजूद है। स्मार्टफोन में 5 इंच का HD (720x1280 pixels) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294ppi। यह Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। Android 5.1 Lollipop के साथ Obi Lifespeed UI पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core MediaTek (MT6580) प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 1GB का RAM भी मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक) बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ f/2.2 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डुअल-सिम डिवाइस Obi Worldphone SJ1.5 में 3000mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 146x73x7.95mm है और वज़न 131 ग्राम।

आपको बता दें कि जॉन स्कली NDTV के Gadgets 360 के निवेशकों में से हैं।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.