Nothing ब्रैंड वाले स्मार्टफोन कुछ साल पहले सनसनी बनकर दुनियाभर के मार्केट में लॉन्च होना शुरू हुए थे। Nothing Phone 1 को भारत समेत कई बाजारों में पसंद किया गया। हालांकि Nothing Phone 2 को ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। अब कंपनी एक और नथिंग ब्रैंडेड फोन लाने का मन बना रही है। उसे FCC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिसे अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी है। इस फोन को लेकर अभी तक जो भी जानकारियां हैं, आइए उनके बारे में डिटेल में जानते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में नथिंग के CEO कार्ल पेई का ईमेल लीक हुआ था। इसमें नथिंग फोन (3) जैसे एक नए स्मार्टफोन और 2025 की पहली तिमाही में एक बड़े स्मार्टफोन लॉन्च की योजना पर बात की गई थी। संभावना है कि यही फोन अब FCC लिस्टिंग में सामने आया है। FCC लिस्टिंग को
91मोबाइल्स ने शेयर किया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर 24111 वाली डिवाइस सामने आई है, जिससे संकेत मिलता है कि प्रोडक्ट अमेरिका में पेश होने वाला है।
Nothing के फाउंडर और सीईओ कार्ल पेई ने पिछले साल बताया था कि Nothing Phone (3) को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। तब कहा गया था कि नए नथिंग फोन में सिस्टम लेवल पर AI इंटीग्रेटेड होने में ज्यादा टाइम लग रहा है। नया फोन ज्यादा पर्सनलाइज और डायनामिक यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए यूजर इंटरफेस को रिडिफाइन करने में अपना समय ले रहा है।।
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Nothing कथित तौर पर तीन स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिन्हें 2025 में लॉन्च किया जाएगा। आगामी लाइनअप का फ्लैगशिप मॉडल Nothing Phone (3) होगा, जबकि Nothing Phone (3a) और Nothing (3a) Plus मिड-रेंज और प्रीमियम मिड को टारगेट करेंगे। तीनों स्मार्टफोन में से एक फोन, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और UL डेम्को सर्टिफिकेशन पर भी दिखाई दे चुका है। हालांकि यह साफ नहीं है कि मॉडल नंबर किस फोन का है। कहा जाता है कि यह Nothing Phone (3a) या Nothing Phone (3a) Plus हो सकता है।