Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Rs 30 हजार की रेंज में कौन सा फोन बेस्ट?

दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं।
  • दोनों ही में लुभावने स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।
  • दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5000mAh बैटरी मिलती है।
Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Rs 30 हजार की रेंज में कौन सा फोन बेस्ट?

Nothing Phone (3a) Pro और Samsung Galaxy A36, दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं।

Nothing Phone (3a) Pro और Samsung Galaxy A36, दोनों ही मिडरेंज के आकर्षक स्मार्टफोन हैं। दोनों ही में लुभावने स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। लेकिन दोनों ही फोन अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करते दिखते हैं। नथिंग में जहां ग्लिफ इंटरफेस के साथ यूनीक डिजाइन और हाई एंड डिस्प्ले है, सैमसंग का फोन लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट और ड्यूरेबिलिटी का वादा करता है। तो आपके लिए कौन सा फोन है बेस्ट, आइए इस तुलना के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं। 

Nothing Phone (3a) Pro vs Samsung Galaxy A36: Design & Display
Nothing Phone (3a) Pro में इसका खास आइकॉनिक डिजाइन मिलता है। जिसमें Glyph LED लाइटिंग इंटरफेस दिया गया है। इसमें तीन LED स्ट्राइप्स दी गई गई हैं। डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy A36 में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलता है। फोन प्रीमियम जरूर दिखता है। इसमें Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन है और IP67 रेटिंग मिलती है जो इसे ड्यूरेबल बनाती है। नथिंग फोन में प्लास्टिक का मिडल फ्रेम मिलता है। 

Nothing Phone (3a) Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसी बीच Samsung Galaxy A36 में 6.7 इंच का Super AMOLED पैनल मिलता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

Processor
Nothing Phone (3a) Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 SoC मिलता है। नथिंग के Phone (3a) Pro में 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A36 फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है।  

Battery 
Nothing Phone (3a) Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A36 में भी 5000mAh की बैटरी है लेकिन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग का फोन यहां पर चार्जिंग स्पीड के मामले में थोड़ा पिछड़ जाता है। 

Camera
दोनों ही स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Nothing Phone (3a) Pro में 50MP का मेन कैमरा है, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसका पेरिस्कोप सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy A36 में 50MP मेन कैमरा मिलता है, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में नथिंग का फोन काफी आगे साबित होता है। 

Price
Nothing Phone (3a) Pro की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है जिसमें इसका 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, Samsung Galaxy A36 फोन इसी कंफिग्रेशन में समान कीमत यानी 30,999 रुपये में आता है। नथिंग फोन ज्यादा दमदार कैमरा, बड़़ा डिस्प्ले ऑफर करता है। दूसरी तरफ सैमसंग का फोन लम्बे समय तक एंड्रॉयड अपडेट्स और ड्यूरेबिलिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए बेहतर चॉइस हो सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2392 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन2340x1080 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »