Motorola One Zoom नहीं होगा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन!

Motorola One Zoom स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 14 अगस्त 2019 12:11 IST
ख़ास बातें
  • मोटोरोला वन ज़ूम में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा
  • मोटोरोला के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने का दावा
  • Motorola One Zoom की कीमत 399 यूरो (करीब 31,600 रुपये) होगी

Photo Credit: Twitter/ Roland Quandt

Motorola One Zoom के रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) एक बार फिर लीक हुए हैं। साथ में स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हुए हैं। इनमें से सबसे अहम यह है कि मोटोरोला वन ज़ूम एंड्रॉयड वन डिवाइस नहीं होगा। इसमें एलेक्सा पहले से इंस्टॉल होगा। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चला है कि मोटोरोला का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। फोन में डिस्प्ले के ऊपर हिस्से पर वाटरड्रॉप नॉच, ग्लॉसी बैक पैनल और चार रियर कैमरों वाला सेटअप होगा।

टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने ट्विटर पर मोटोरोला वन ज़ूम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इस बार फोन के दो कलर वेरिएंट सामने आए हैं- पर्पल और ब्लैक। बैक पैनल ग्लॉसी और रिफ्लेक्टिव नज़र आ रहा है। मोटोरोला वन ज़ूम में वाटरड्रॉप नॉच है। चारों किनारे पर बॉर्डर बेहद ही पतले हैं। फोन के पिछले हिस्से पर चार कैमरों वाला सेटअप है। वहीं, मोटोरोला का बैटविंग वाला लोगो निचले हिस्से पर है। टिप्सटर का कहना है कि लोगो लाइट अप होता है।

क्वांट का दावा है कि यह एंड्रॉयड वन फोन नहीं है। अमेज़न एलेक्सा पहले से इंस्टॉल है। यह चौंकाने वाला फैसला लगता है, क्योंकि मोटोरोला वन परिवार के अभी तक लॉन्च हुए सारे फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोटोरोला वन ज़ूम हैंडसेट वन प्रो नहीं है, जैसे कयास पहले लगाए जा रहे थे।

अब बात स्पेसिफिकेशन की। रोलेंड क्वांट के मुताबिक, इस फोन में रेडमी नोट 7 प्रो की तरह स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। फोन 128 जीबी यूएफएस स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट होगा। अब बात कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आएगा। उन्होंने दावा किया है कि इस फोन की कीमत 399 यूरो (करीब 31,600 रुपये) होगी।

पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मोटोरोला वन ज़ूम में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो ब्राइटनेस और कलर को इंप्रूव करने के लिए चार पिक्सल को जोड़ेगा। फाइनल इमेज़ 12 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन की होगी। इसके अलावा वाइड-एंगल सेंसर और टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है जिसे 5x हाइब्रिड ज़ूम के साथ उतारा जा सकता है। मोटोरोला वन ज़ूम में बेहतर पोर्टेट फोटोग्राफी के लिए डेप्थ सेंसर को भी जगह मिल सकती है।
Advertisement

मोटोरोला वन ज़ूम स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 हो सकता है। यह 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, बड़ी बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। उम्मीद है कि मोटोरोला ब्रांड के इस आगामी हैंडसेट को आईएफए 2019 के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Sale 2025 में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Nothing स्मार्टफोन की जबरदस्त गिरी कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4R 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. Amazon Sale 2025 में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Nothing स्मार्टफोन की जबरदस्त गिरी कीमत
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: लैपटॉप के लिए Rs 30,000 से कम बजट? इन डील्स को न करें मिस
  4. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  6. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  8. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  9. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  10. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.