50MP कैमरा, 68W चार्जिंग के साथ Motorola Moto S50 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto S50 लॉन्च कर दिया है।

50MP कैमरा, 68W चार्जिंग के साथ Motorola Moto S50 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Motorola

Moto S50 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Motorola ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto S50 लॉन्च कर दिया है।
  • Moto S50 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 26,032 रुपये) है।
  • Moto S50 में 6.36 इंच की LTPO डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन है।
विज्ञापन
Motorola ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto S50 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6.36 इंच की डिस्प्ले के साथ Dimensity 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Moto S50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत के बारे में बता रहे हैं।


Moto S50 Price


कीमत की बात की जाए तो Moto S50 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 26,032 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,391 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 


Moto S50 Specifications


Moto S50 में 6.36 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 3000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा यह फोन 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 13 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल गैलेक्सीकोर GC13A2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3K1 टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ प्रीलोडेड आता है। अन्य फीचर्स में एनएफसी सपोर्ट और आईपी68 रेटिंग शामिल है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 154.1 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 170 ग्राम है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाटा ग्रुप ने किया Analog Devices के साथ टाई-अप
  2. चंद्रयान 3 की सफलता के बाद चंद्रयान-4 के लिए ISRO को सरकार से मिली हरी झंडी
  3. Samsung Galaxy M55s 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 23 सिंतबर को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  4. बिटकॉइन में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी, 60,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  5. Unisoc ने अपने 5G, 4G प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉयड 15 अपग्रेड किया पेश, जानें फीचर्स
  6. 43, 50, 55 इंच के नए Vu GloLED TV (2025) 4K स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, जानें प्राइस
  7. ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की नाराजगी दूर करने के लिए बनाई नई सर्विस टीम
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2024: 75 हजार वाला Samsung Galaxy S23 मिलेगा 40 हजार से भी सस्ता
  9. Huawei के बाद Xiaomi भी लॉन्च कर सकती है ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, लीक हुआ पेटेंट
  10. Amazfit की स्‍मार्ट रिंग भारत में लॉन्‍च, उंगली में सजेगी, रखेगी सेहत का खयाल, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »