Motorola जल्द ही Moto G52j 5G को लेकर आने वाली है। हाल ही में Moto G52j 5G का बेंचमार्क स्कोर और स्पेसिफिकेशन, गीकबेंच, कैमरा FV-5 और वाई-फाई एलायंस वेबसाइट्स पर नजर आया है। यह स्मार्टफोन कथित तौर पर Snapdragon 695 SoC और Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम कर सकता है।
Motorola जल्द ही Moto G52j 5G को लेकर आने वाली है। हाल ही में Moto G52j 5G का बेंचमार्क स्कोर और स्पेसिफिकेशन, गीकबेंच, कैमरा FV-5 और वाई-फाई एलायंस वेबसाइट्स पर नजर आया है। यह स्मार्टफोन कथित तौर पर Snapdragon 695 SoC और Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम कर सकता है। यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से भी लैस हो सकता है। हाल ही में लॉन्च किए गए Moto G52 के 5G वेरिएंट में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया जा सकता है।
91Mobiles की एक
रिपोर्ट के अनुसार, Moto G52j 5G को गीकबेंच और कैमरा FV-5 वेबसाइट पर देखा गया था। गीकबेंच ने सिंगल-कोर प्रोसेसिंग के लिए 663 और मल्टी-कोर प्रोसेसिंग के लिए 1703 स्कोर दिया। कथित तौर पर इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड हो सकता है। Motorola ने कथित तौर पर 5G कनेक्टिविटी पाने वाले Snapdragon 695 के लिए Moto G52 के 4G वर्जन वाले Snapdragon 680 SoC को भी हटा दिया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि गीकबेंच वेबसाइट पर स्मार्टफोन के मदरबोर्ड को 'cypfr' नाम दिया गया है। यह Snapdragon 695 का कोडनेम हो सकता है, जो कि कथित तौर पर मोटोरोला स्मार्टफोन को पावर देता है और बेस क्लॉक स्पीड 1.8GHz के साथ आता है। लिस्टिंग से साफ हुआ कि SoC को 6GB RAM दिए जाने की उम्मीद है। Snapdragonन चिप पर परफॉर्मेंस कोर की क्लॉक स्पीड 2.21GHz है। इसके अलावा चिपसेट को Adreno 6199 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा FV-5
लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola के स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल के पहला कैमरा आने की संभावना है। स्मार्टफोन में 12.5 मेगापिक्सल सेंसर भी इस्तेमाल होने की उम्मीद है। कैमरा लेंस में 63 डिग्री वर्टिकल फील्ड ऑफ व्यू होने की उम्मीद है।
वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर लिस्टिंग रिपोर्ट में बताया गया है कि वेबसाइट पर स्मार्टफोन में ड्यूल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz, वाई-फाई सपोर्ट के लिए लिस्ट हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द आने वाले 5G मोटोरोला स्मार्टफोन का लिस्टेड मॉडल नंबर XT2219-1 था जो कि Moto G52j 5G माना जा र हा है।
Moto G52j 5G को Moto G52 का 5G वेरिएंट बताया जा रहा है जो कि इस साल 3 मई की दोपहर पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था।
Moto G52 इस साल अप्रैल के आखिर में भारत में Snapdragon 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था।