Motorola Edge 60 Fusion या Redmi Note 14 Pro, Rs 25 हजार से कम में कौन सा फोन बेस्ट?

दोनों ही फोन में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, और कैमरा पर फोकस किया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन प्रीमियम डिवाइस जैसे फीचर्स लेकर आते हैं
  • दोनों ही फोन में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, और कैमरा के लिए फोकस किया गया है
  • दोनों के डिस्प्ले में लगभग समान साइज और रिजॉल्यूशन है
Motorola Edge 60 Fusion या Redmi Note 14 Pro, Rs 25 हजार से कम में कौन सा फोन बेस्ट?

Motorola Edge 60 Fusion और Redmi Note 14 Pro, दोनों ही मिडरेंज स्मार्टफोन्स हैं।

Motorola Edge 60 Fusion और Redmi Note 14 Pro, दोनों ही मिडरेंज स्मार्टफोन्स हैं। दोनों ही फोन प्रीमियम डिवाइस जैसे फीचर्स लेकर आते हैं, लेकिन किफायती दाम में। दोनों ही फोन में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, और कैमरा के लिए फोकस किया गया है। लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगे? इस तुलना के माध्यम से हम आपका काम आसान कर देते हैं। 

Display 
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 

Redmi Note 14 Pro में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी है। 

दोनों के डिस्प्ले में लगभग समान साइज और रिजॉल्यूशन है लेकिन मोटोरोला फोन में ज्यादा ब्राइटनेस है जिससे यह आउटडोर में ज्यादा चमकता है। वहीं, Redmi Note 14 Pro में विजुअल्स ज्यादा रिच दिखते हैं जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग में ज्यादा अच्छा लगता है। 

Processor
Motorola Edge 60 Fusion में Dimensity 7300 या 7400 चिपसेट आता है जो कि मार्केट पर डिपेंड करता है। 

वहीं, Redmi Note 14 Pro में Dimensity 7300 Ultra चिपसेट आता है। 

दोनों ही फोन समान परफॉर्मेंस वाले चिपसेट से लैस हैं। हालांकि Edge 60 Fusion के भारतीय वेरिएंट में थोड़ी ज्यादा क्लॉक स्पीड मिल जाती है। 

Camera 
Motorola Edge 60 Fusion में 50MP + 13MP कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

वहीं, Redmi Note 14 Pro में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए यहां 20MP का कैमरा मिलता है। 

दोनों ही फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है लेकिन Redmi फोन में OIS सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं, मोटोरोला फोन में सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। 

Battery 
Motorola Edge 60 Fusion में मार्केट के अनुसार, 5200mAh या 5500mAh की बैटरी आती है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

वहीं, Redmi Note 14 Pro में 5110mAh की बैटरी आती है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। मोटोरोला फोन यहां आगे निकल जाता है। 

Price
Motorola Edge 60 Fusion की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Redmi Note 14 Pro की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। 

Motorola Edge 60 Fusion में बड़ी बैटरी, ज्यादा फास्ट चार्जिंग, बेहतर ब्राइटनेस जैसे फीचर्स हैं। वही, Redmi Note 14 Pro का कैमरा, ऑडियो, डिस्प्ले फीचर्स, मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस इसे ज्यादा यूजर्स की चॉइस बनाता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1220x2712 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »