Motorola Edge 60 Fusion या Realme 14 Pro, Rs 25 हजार से कम में कौन सा है बेस्ट?

Motorola Edge 60 Fusion और Realme 14 Pro, दोनों ही फोन मिडरेंज में आकर्षक फीचर्स से लैस होकर आते हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Motorola Edge 60 Fusion की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है।
  • Realme Note 14 की कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू होती है।
  • Realme Note 14 में यूजर को लम्बा बैटरी बैकअप मिल जाता है।
Motorola Edge 60 Fusion या Realme 14 Pro, Rs 25 हजार से कम में कौन सा है बेस्ट?

Motorola Edge 60 Fusion और Realme 14 Pro डिजाइन, डिस्प्ले, शार्पनेस, कैमरा, बैटरी आदि से यूजर्स को लुभा सकते हैं।

Motorola Edge 60 Fusion और Realme 14 Pro, दोनों ही मिडरेंज स्मार्टफोन्स हैं। दोनों ही फोन प्रीमियम से फीचर्स से लैस होकर आते हैं, जो मिडरेंज में कंपिटिशन को लगातार बढ़ाता जा रहा है। डिजाइन, डिस्प्ले, शार्पनेस, कैमरा, बैटरी आदि से दोनों ही फोन यूजर्स को लुभा सकते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल हो जाता है। आइए इस तुलना के माध्यम से जानते हैं कि 25 हजार से कम की कीमत में कौन सा फोन देता है बेस्ट वैल्यू? 

Display 
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। 

Realme 14 Pro में 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें मोटोरोला जितना ही पीक ब्राइटनेस मिलती है। लेकिन मोटोरोला फोन में रिजॉल्यूशन ज्यादा है जिससे शार्प विजुअल्स दिखते हैं। दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 


Processor
Motorola Edge 60 Fusion में Dimensity 7300 या 7400 चिपसेट आता है जो कि मार्केट पर डिपेंड करता है। 

वहीं, Realme Note 14 में भी Dimensity 7300 चिपसेट आता है। 

दोनों ही फोन समान परफॉर्मेंस वाले चिपसेट से लैस हैं। हालांकि Edge 60 Fusion के भारतीय वेरिएंट में थोड़ी ज्यादा क्लॉक स्पीड मिल जाती है। 

Camera 
Motorola Edge 60 Fusion में 50MP + 13MP कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

वहीं, Realme Note 14 में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मिलता है। 

मोटोरोला फोन कैमरा के मामले में यहां आगे निकल जाता है। क्योंकि फोन में अल्ट्रावाइड कैमरा का सपोर्ट भी है जबकि रियलमी के फोन में 2एमपी डेप्थ सेंसर ही सपोर्ट में है। 

Battery 
Motorola Edge 60 Fusion में मार्केट के अनुसार, 5200mAh या 5500mAh की बैटरी आती है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

वहीं, Realme Note 14 में 6000mAh की बैटरी आती है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। मोटोरोला फोन यहां फास्ट चार्जिंग में आगे निकल जाता है। 

Price
Motorola Edge 60 Fusion की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Realme Note 14 की कीमत भारत में 24,999 रुपये से शुरू होती है। 

Motorola Edge 60 Fusion में ज्यादा फास्ट चार्जिंग, ज्यादा बेहतर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। वही, Realme Note 14 में यूजर को लम्बा बैटरी बैकअप मिल जाता है। ज्यादा बैटरी लाइफ चाहने वालों को यह लुभा सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »