Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Motorola ने अपनी एयर सीरीज में नया स्मार्टफोन Moto X70 Air लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 28 अक्टूबर 2025 09:26 IST
ख़ास बातें
  • Moto X70 Air में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Moto X70 Air में Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) चिपसेट है।
  • Moto X70 Air में 4800mAh की बैटरी दी गई है।

Moto X70 Air में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।

Photo Credit: Motorola

Motorola ने अपनी एयर सीरीज में नया स्मार्टफोन Moto X70 Air लॉन्च कर दिया है। चीन में पेश हुआ यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी से लैस है जो कि 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Moto X70 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto X70 Air Price

Moto X70 Air के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 32,205 रुपये) और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 35,925 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पहले से ही ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 31 अक्टूबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज कलर्स में खरीदा जा सकता है। 

Moto X70 Air Specifications

Moto X70 Air में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2712x1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) के साथ Adreno 722 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ 256GB / 512GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो X70 Air के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल 120º अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है। वहीं मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 159.87 मिमी, चौड़ाई 74.28 मिमी, मोटाई 5.99 मिमी और वजन 159 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  2. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  4. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  5. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  6. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  3. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  4. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  5. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  6. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
  7. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  8. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  9. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  10. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.