Moto G9 Plus को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। फोन हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए Moto G9 और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए Moto G9 Play के साथ बैठता है। मोटो जी9 प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बड़ी 5,000mAh बैटरी है। फोन में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है।
Moto G9 Plus price
नए
मोटो जी9 प्लस के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत ब्राजील में BRL 2.249,10 (लगभग 31,000 रुपये) है। हैंडसेट रोज़ गोल्ड और ब्लू इंडिगो रंग विकल्पों में आता है। यह कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए देश में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है है। Moto G9 Plus भारत में लॉन्च होगा या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
Moto G9 Plus specifications
Moto G9 Plus में हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) है और यह एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर चलता है। फोन में 6.8-इंच का फुल-एचडी+ मैक्स विज़न एचडीआर 10 सुपर स्क्रीन डिस्प्ले है और यह 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी चिपसेच पर काम करता है। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटो जी9 प्लस में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 एपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का 118 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Moto G9 Plus में 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। बोर्ड के अन्य सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं। फोन का माप 170x78.1x9.7 एमएम और वज़न 223 ग्राम है।