Moto G71s 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह G सीरीज में कंपनी का नया फोन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला डिस्प्ले ऑफर करता है। फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ पैक किया गया है। नई डिवाइस में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए Moto G71 5G के मुकाबले कुछ अपग्रेड हैं। Moto G71s 5G में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G71s 5G के प्राइस और उपलब्धता
Moto G71s 5G के प्राइस सिंगल 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,699 युआन (लगभग 19,500 रुपये) तय की गई है। यह स्टार ब्लैक और Haoyue कलर ऑप्शंस में आता है। खबर लिखे जाने तक स्मार्टफोन को कंपनी की चीन में
ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट नहीं किया गया है। Motorola के Weibo पोस्ट के अनुसार, Moto G71s 5G पहले से ही JD.com, Tmall और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।
बात करें, Moto G71 5G स्मार्टफोन की, तो इसे पिछले साल यूरोप में 299.99 यूरो (लगभग 25,200 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इंडिया में यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये में पेश किया गया था।
Moto G71s 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G71s 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड My UI 3.0 की लेयर पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20: 9 है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.3 फीसदी है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है।
Moto G71s 5G स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा ऐप में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और स्पॉट कलर मोड जैसे फीचर्स हैं।
फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Moto G71s 5G स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर है। Moto G71s 5G की कीमत इसके सिंगल 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,699 युआन (लगभग 19,500 रुपये) तय की गई है। यह स्टार ब्लैक और Haoyue कलर ऑप्शंस में आता है।