Motorola One Vision, Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note सहित कई फोन पर Flipkart सेल में मिलेगी छूट

Flipkart Big Billion Days Sale में मोटो जी7, लेनोवो के10 प्लस, मोटोरोला वन एक्शन, मोटोरोला वन विज़न और लेनोवो ज़ेड6 प्रो जैसे हैंडसेट को खरीदा जा सकेगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 26 सितंबर 2019 20:00 IST
ख़ास बातें
  • Motorola One Action 11,999 रुपये में बिकेगा
  • Moto G7 की कीमत में 7,500 रुपये की अस्थाई कटौती की जाएगी
  • Lenovo Z6 Pro को सेल के दौरान 31,999 रुपये में बेचा जाएगा

Motorola One Vision बिकेगा 5,000 रुपये सस्ते में

Flipkart और Amazon पर जल्द ही त्योहारी सेल का आगाज़ होगा। इन सेल में शाओमी, सैमसंग, रियलमी और वनप्लस जैसे ब्रांड के कई नए हैंडसेट पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ मौज़ूदा प्रोडक्ट पर बड़ी छूट देखने को मिलेगी। ऐसे में लेनोवो और मोटोरोला पीछे नहीं रहना चाहेंगे। इन दोनों ब्रांड के कई प्रोडक्ट इन सेल का हिस्सा होंगे। इन ब्रांड के फोन 25 प्रतिशत तक की छूट के साथ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।

मोटो जी7, लेनोवो के10 प्लस, मोटोरोला वन एक्शन, मोटोरोला वन विज़न और लेनोवो ज़ेड6 प्रो जैसे हैंडसेट को सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

सेल में Motorola One Action 11,999 रुपये में बिकेगा। आम तौर पर इसकी कीमत 13,999 रुपये रहती है। छूट 2,000 रुपये की है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर और 3,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Motorola One Vision को सेल के दौरान 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। यानी डिस्काउंट 5,000 रुपये का है। फोन होल-पंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल सेंसर और 3,500 एमएएच बैटरी से लैस है।

इसी तरह से Moto G7 की कीमत में 7,500 रुपये की अस्थाई कटौती की जाएगी। फोन को इस साल मार्च महीने में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और दो रियर कैमरे के साथ आता है।
Advertisement

अब बात लेनोवो के हैंडसेट की है। हाल ही में 33,999 रुपये में लॉन्च किए गए Lenovo Z6 Pro को सेल के दौरान 31,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन एआई क्वाड कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

लेनोवो ज़ेड6 प्रो के साथ Lenovo A6 Note को भी लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की जाएगी। यह फोन सेल के दौरान 6,999 रुपये में मिलेगा। अहम खासियतों की बात करें तो लेनोवो ए6 नोट 4,000 एमएएच बैटरी, दो रियर कैमरे और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आता है।
Advertisement

लेनोवो के10 नोट भी इस महीने ही मार्केट में उतारा गया था। इसे भी 2,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। फोन को 13,999 रुपये में पेश किया गया था। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी। लेनोवो के10 नोट वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4,050 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Advertisement

Lenovo K9 को 500 रुपये की छूट के साथ 6,499 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, लेनोवो के10 प्लस पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Motorola फोन पर आया 8 हजार से ज्यादा का जबरदस्त डिस्काउंट
  2. OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: 60 हजार में कौन सा है बेस्ट?
#ताज़ा ख़बरें
  1. चीन में GPS फेल, लोग ना रास्ता ढूंढ पाए ना कैब बुक कर सके! असल में हुआ क्या? यहां जानें
  2. क्रिसमस के अवसर पर ChatGPT लाया नया फीचर, गिफ्ट आइकन से करेगा काम, जानें क्या है
  3. OnePlus 15R vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: 60 हजार में कौन सा है बेस्ट?
  4. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Motorola फोन पर आया 8 हजार से ज्यादा का जबरदस्त डिस्काउंट
  5. क्रिप्टो माइनिंग से रूस की करेंसी रूबल में आ रही मजबूती
  6. Honor Magic 8 सीरीज में जुड़ेंगे तीन नए स्मार्टफोन! Magic 8 Air होगा सबसे स्लिम, लीक में खुलासा
  7. Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन आया सामने, Leica कैमरा सैम्पल में दिखा फोटोग्राफी का दम!
  8. Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
  9. WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.