जैसे-जैसे मोटोरोला के अगले मोटो हैंडसेट मोटो जी4 या मोटो जी (जेन 4) के लॉन्च की तारीख नज़दीक आ रही है, इससे संबंधित जानकारियां सार्वजनिक होने का सिलसिला और तेज हो गया है।
ताजा खुलासा मोटोरोला मोटो जी4 के रैम और प्रोसेसर के बारे में है। हाल ही बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर मोटोरोला मोटो जी (4) नाम से एक मोबाइल को
लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चला कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसके अलावा हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग से किसी और स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र नहीं किया गया है। इसके बारे सबसे पहले खुलासा
प्राइसराजा वेबसाइट ने किया।
पुरानी जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि मोटो जी4 स्मार्टफोन 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल कैमरा, 5 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। वैसे, इस हैंडसेट के साथ मोटो जी4 प्लस को भी लॉन्च किए जाने की खबर है जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
मोटोरोला का इवेंट 1
7 मई को नई दिल्ली में आयोजित होना है। अगले मोटो हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।