Motorola अपनी G सीरीज में एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की यह सीरीज बजट में बेहतर स्पेसिफिकेशंस के लिए पॉपुलर मानी जाती है। सीरीज में अगला फोन Moto G35 हो सकता है जो कि इससे पहले आए
Moto G34 का सक्सेसर होगा। बता दें कि Moto G34 कंपनी की G सीरीज का पॉपुलर स्मार्टफोन है जो लोअर मिडरेंज में धांसू फीचर्स पेश करता है। अब Moto G35 को भी कई सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर देखे जाने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं कैसा होगा अपकमिंग Moto G35 स्मार्टफोन!
Moto G35 का ग्लोबल मॉडल जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। 91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट की मानें तो फोन कई सर्टीफिकेशंस में लिस्ट हो चुका है। इनमें Geekbench, TUV, EUT, FCC, EEC, IMEI, और UL Demko आदि का नाम दिया गया है। यानी यहां से फोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी सामने आती हैं। मसलन फोन में 5G सपोर्ट होगा। UL Demko डेटाबेस कहता है कि फोन में 4,850mAh की बैटरी होगी। यानी कि यह फोन भी मोटे तौर पर 5000mAh बैटरी के साथ प्रोमोट किया जाएगा जैसा कि पुराने मॉडल में भी देखने को मिलता है।
फोन में 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो फोन में UNISOC T760 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह 8 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS के साथ आ सकता है। सिंगल कोर टेस्ट में फोन ने 743 पॉइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 2,363 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
Moto G34 की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 2 एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Moto G34 5G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 20W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस का वजन 179 ग्राम है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।