मोटोरोला अपने अगले स्मार्टफोन Moto E5 Plus को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। मोटोरोला ब्रांड ने इस साल अप्रैल में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित किया था। इस दौरान कंपनी ने अपनी
मोटो जी6 और
मोटो ई5 सीरीज़ के नए हैंडसेट मार्केट में उतारे थे।
Moto G6 Play और
Moto G6 तो
भारतीय मार्केट में लाए जा चुके हैं, अब कंपनी ने Moto E5 रेंज को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। Motorola India ने खुलासा किया है कि Moto E5 Plus को 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि Motorola ने पिछले हफ्ते ही नई
मोटो ई5 सीरीज़ को लेकर कई टीज़र ज़ारी किए थे। अब मोटोरोला ने नया 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया है जिसमें कंपनी ने मोटो ई5 प्लस की बड़ी बैटरी और स्क्रीन की ओर इशारा किया है। बता दें कि यह फोन 6 इंच डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा Moto E5 Plus एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा।
Moto E5 Plus की भारत में कीमत
लॉन्च के वक्त
Moto E5 Plus की कीमत 169 यूरो (करीब 13,500 रुपये) थी। स्पेसिफिकेशन को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मोटोरोला अपने इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखे। ऐसी स्थिति में इस फोन की भिड़ंत Xiaomi Redmi 5, Oppo Realme 1 और Xiaomi Redmi Note 5 से होगी।
Moto E5 Plus स्पेसिफिकेशन
Moto E5 Plus में 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रिजॉल्यूशन एचडी प्लस दिया गया है। फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बैटरी, जो टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट में फोन 6 घंटे काम करने लायक चार्ज हो जाएगा। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है, जिसकी जुगलबंदी में दिए गए हैं 3 जीबी रैम। पानी व अन्य तरल पदार्थों से सुरक्षा के लिए इसमें स्प्लैश रेसिस्टेंट कोटिंग दी गई है।
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। इसमें लेज़र ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। Moto E5 Plus 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन 4 रंग विकल्प - ब्लैक, मिनर ब्लू, फ्लैश ग्रे, फाइन गोल्ड में आया है। हैंडसेट का वज़न 200 ग्राम है।