माइक्रोमैक्स डुअल 5 में क्या-कुछ है खास

विज्ञापन
Shekhar Thakran, अपडेटेड: 30 मार्च 2017 15:06 IST
ख़ास बातें
  • माइक्रोमैक्स ने सोमवार को डुअल 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया
  • इसकी कीमत 24,999 रुपये है
  • हैंडसेट 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर में मिलेगा
माइक्रोमैक्स ने सोमवार को डुअल 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। हैंडसेट 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर में मिलेगा। हालांकि, रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 5.5 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन है। लॉन्च इवेंट के दौरान हम इस स्मार्टफोन के साथ वक्त बिताने में कामयाब रहे। पहली झलक में हमें यह स्मार्टफोन ऐसा लगा...

माइक्रोमैक्स डुअल 5 हाथ में आते ही आपकी पहली नज़र इसके डिज़ाइन पर जाएगी। फोन कॉम्पेक्ट है और इसे एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्यूमीनियम से बनाया गया है। पावर बटन दायीं तरफ है और साथ में मौज़ूद हैं वॉल्यूम के बटन। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। मज़ेदार बात यह है कि बायीं तरफ एक स्मार्ट की दी गई है जिसकी मदद से यूज़र अलग-अलग फंक्शन कर पाएंगे। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट फोन के निचले हिस्से में मौज़ूद है। डिवाइस का वज़न 164 ग्राम है। बड़े स्क्रीन के बावजूद यह फोन हाथों में आसानी से फिट बैठता है और मज़बूत व प्रीमियम होने का अहसास देता है।
 

डुअल 5 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। दोनों ही सोनी आईएमएक्स258 सेंसर हैं। इनमें से एक सेंसर मोनोक्रोम डेटा कैपचर करता है और दूसरा आरजीबी कलर। दोनों ही सेंसर का अपर्चर एफ/1.8  है। एक कलर टेंप्रेचर सेंसर दोनों सेंसर द्वारा कैपचर की गई तस्वीरों को आपस में मिलाता है। फोन डेप्थ ऑफ फील्ड कैपचर करने में सक्षम है और बोकेह इफेक्ट पैदा कर सकता है। ऐसा ही फ़ीचर हमें आईफोन 7 प्लस में देखने को मिल चुका है। इसके अलावा डुअल कैमरा सेटअप कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में सक्षम है। डुअल 5 फोन में पैनो, प्रो, स्लो शटर, एंटी हेज़, मैक्रो और मोनोक्रोम जैसे स्टेंडर्ड कैमरा मोड मिलेंगे।

माइक्रोमैक्स डुअल 5 में फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें सोनी आईएमएक्स258 सेंसर है और अपर्चर एफ/2.0 हैं। फ्रंट कैमरे के लिए सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश मोड दिया गया है।
Advertisement

फोन के साथ बिताए गए थोड़े वक्त के बाद हम यही कहेंगे कि इसके फ्रंट और रियर कैमरे से ली गई तस्वीरें संतोषजनक थीं। हालांकि, हमें डुअल रियर कैमरे का बोकेह इफैक्ट बहुत प्रभावित करने वाला नहीं लगा, जैसा कि दावा कंपनी ने किया था। आईफोन 7 प्लस के साथ तुलना तो बेमानी है, ख़ासकर दोनों की कीमत के अंतर को देखते हुए। लेकिन यह भी मानना है कि सिर्फ नाम समान होने से आउटपुट भी एक समान नहीं मिलता।
 

माइक्रोमैक्स डुअल 5 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हमें डिस्प्ले ज़रूरत से ज़्यादा सेचुरेटेड लगा जो कि हर एमोलेड स्क्रीन के साथ आम बात है। हालांकि, कुल मिलाकर क्वालिटी संतोषजनक थी।
Advertisement

फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में दिया गया है 4 जीबी रैम। 128 जीबी स्टोरेज होने के साथ आप 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट है, यानी दो सिम एक साथ या एक सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड। यह 4जी, वीओएलटीई, वाई-फाई एसी और ब्लूटूथ 4.1 को सपोर्ट करता है। डिवाइस के साथ बिताए समय में हमें परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं हुई और एप्लिकेशन तेज़ी से डाउनलोड हुए।
Advertisement

माइक्रोमैक्स ने डुअल 5 में सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है। कंपनी का कहना है कि फोन में एक अलग चिप है जो पासवर्ड स्टोर करता है। ऐसा सुरक्षा की वजह से किया जाता है। इसके अलावा यूज़र प्राइवेट प्रोफाइल बना सकते हैं जिसे जनरल प्रोफाइल से अलग रखा जा सकता है। आप चाहें तो अलग-अलग प्रोफाइल के लिए अलग-अलग फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसा करके यूज़र अपने फाइल और फोल्डर को दूसरों की पहुंच से दूर रख सकेंगे। माइक्रोमैक्स ने यह भी दावा किया कि यह भारत का पहला फोन है जो ईएएल 5+ मिलिट्री ग्रेड सिक्योरिटी के साथ आता है।

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो डुअल 5 का एंटी-थेफ्ट सेफस्विच फ़ीचर का इस्तेमाल करके इसे लॉक करने के लिए किया जा सकता है। ऐसा करने से फोन को कोई भी शट डाउन नहीं कर सकेगा और आपके लिए इसे ट्रेस करना आसान होगा। इसके अलावा फोन में सेल्फ-डिस्ट्रेक्ट फ़ीचर है जिसकी मदद से आप फोन के चोरी होने के 60 मिनट के अंदर सारे डेटा को डिलीट कर देंगे। फोन में पहले से माइक्रोमैक्स केयर ऐप इंस्टॉल है।
Advertisement

इसके अलावा आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। डुअल 5 में 3200 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है। दावा किया गया है कि मात्र 45 मिनट में बैटरी शून्य से 95 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। 10 मिनट की चार्जिंग में आपको 4 घंटे तक का यूज़ टाइम मिलेगा। इस प्राइस रेंज में माइक्रोमैक्स डुअल 5 की भिड़ंत वीवो वी5 प्लस, जियोनी ए1 और ओप्पो एफ3 प्लस से होगी। फोन के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इसके रिव्यू का इंतज़ार कीजिए।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Good looks and build quality
  • Lots of security features
  • 128GB storage
  • Good camera quality
  • Programmable smart key
  • Bad
  • Too much bloatware
  • Image processing takes too long
  • Gets warm with use
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652

फ्रंट कैमरा

13-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

3200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  2. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  3. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
  4. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  2. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  3. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  4. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  5. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  6. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  7. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
  8. Oppo ने लॉन्च K13 Turbo सीरीज, 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. iPhone 16e पर आया अब तक का तगड़ा ऑफर, यहां से खरीदने पर होगी 10 हजार से ज्यादा बचत
  10. Vivo Y50 5G और Y50m 5G हुए लॉन्च, इनमें मिलेगी 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी; जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.