देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन कैनवस स्पार्क 2 लॉन्च किया है। सोमवार को लॉन्च किया गया यह हैंडसेट एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलता है और इसमें 3जी सपोर्ट मौजूद है। और डिवाइस की कीमत 3,999 रुपये है। हैंडसेट को फ्लैश सेल मॉडल के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे बेचा जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हो जाएंगे।
कंपनी ने
माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 को "इंडिया का 3जी फोन" का तमगा दिया है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है। 5 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाले इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
कैनवस स्पार्क 2 एक डुअल-सिम डिवाइस है। इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ के अलावा अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे। स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी है जिसके बारे में 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 4,000 रुपये से कम के रेंज वाले किसी भी फोन के लिए यह एक शानदार फ़ीचर है।
माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, ''यूज़र ने कैनवस स्पार्क हैंडसेट को खासा पसंद किया था। अब हमने 5 इंच के डिस्प्ले, 3जी और एंड्रॉयड लॉलीपॉप से लैस कैनवस स्पार्क 3 को भारतीय मार्केट में उतारा है। यह एक शानदार बजट स्मार्टफोन है। यह एक 'वैल्यू फॉर मनी' प्रोडक्ट है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: