Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन के लिए भारत में नई एक्सेसरीज़ लॉन्च कर दी गई है, जो है Xiaomi Mi Protective Glass। पिछले साल दिसंबर में Redmi Note 8 Pro के लिए लॉन्च किए गए 'मी प्रोटेक्टिव ग्लास' की तरह इस नए ग्लास को भी कंपनी ने कॉर्निंग के साथ साझेदारी में बनाया गया है। शाओमी ने वादा किया है कि मी प्रोटेक्टिव ग्लास रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन में बेहतर डैमेज प्रोटेक्शन और बबल फ्री इंस्टॉलेशन अनुभव प्रदान करेगा। भारत में यह ग्लास Mi store वेबसाइट के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है।
Mi Protective Glass for Redmi Note 9 Series price in India
Xiaomi के मी प्रोटेक्टिव ग्लास की कीमत 399 रुपये है, जिसे आप
Mi.com के जरिए अपने
Redmi Note 9 pro सीरीज़ के लिए खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि वेबसाइट पर Mi Protective Glass फिलहाल डिस्काउंटेट कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, इस ग्लास की असल कीमत 599 रुपये है।
Mi Protective Glass for Redmi Note 9 Series specifications
मी प्रोटेक्टिव ग्लास कॉर्निस द्वारा बनाया ग्लास है। स्मार्टफोन स्क्रीन प्रोटेक्शन और स्पेशलिटी ग्लास की बात आती है, तो इस ब्रांड को एक स्टैंडर्ड माना जाता है। यह ग्लास रेडमी नोट 9 प्रो और
रेडमी 9 प्रो मैक्स के लिए सक्षम है। इसमें 9एच हार्डनेस और बेहतर डैमेज प्रोटेक्शन का दावा किया गया है। मी प्रोटेक्टिव ग्लास alkali-aluminosilicate ग्लास है, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि यह soda lime टैम्पर्ड ग्लास की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। बताया गया है कि यह 2.5D ऐजेस के साथ 0.4mm मोटा है।
ग्लास में मल्टी लेयर्ड कोटिंग की गई है, जिसमें टॉप पर Oleophobic कोटिंग, टैम्पर्ड ग्लास लेयर, ऑप्टिकल क्लियर ऐड्हीसिव कोटिंग, एंटी-बर्स्ट फिल्म लेयर, सिलिकॉन ऐड्हीसिव कोटिंग लेयर और अंत में रिलीज़ लेयर दी गई है। शाओमी का कहना है कि मी प्रोटेक्टिव ग्लास को ion-exchange प्रक्रिया के जरिए तैयार किया गया है, जो कि स्टैंडर्ड सोडा लाइम टैम्पर्ड की तुलना में पांच गुना बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान करता है।
गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रोटेक्टिव ग्लास के निचली दायीं ओर Mi का लोगो दिया गया है, कंपनी का कहना है कि यह समय के साथ मिट जाएगा। पैकेज में इसके साथ आपको स्क्रीन गार्ड, माइक्रोफाइबर कपड़ा, वाइप सेट और इंस्ट्रक्शन मैनुअल दिया जाएगा।