Meizu Note 16 चीनी बाजार में मई में लॉन्च होने वाला है। Meizu चीन के जीएम जियाओ बो ने ऑफिशियल स्तर पर आगामी Meizu Note 16 सीरीज के डिजाइन का खुलासा किया है। यह डिजाइन ट्रेडिशनल चीनी सर्कुलर बीम पर बेस्ड है, जो कि Huawei के फोल्डेबल डिजाइन से संबंधित है। जियाओ बो ने फोन के लुक और फील के बारे में जानकारी
शेयर की है। आइए Meizu Note 16 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Meizu Note 16 Series Design
Meizu Note 16 सीरीज कम से कम दो कलर्स लाल और सफेद में उपलब्ध होगी। सफेद वर्जन में एक स्लीक सिल्वर फ्रेम होगा, जबकि लाल मॉडल में गोल्ड फ्रेम होगा। दोनों वेरिएंट में एक लाल पावर बटन होगा। फोन के रियर हिस्से में एक ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ड्यूल कैमरे और एक सर्कुलर फ्लैश शामिल है।
Meizu Note 16 Specifications
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि
Meizu Note 16 में 6.78 इंच की LCD डिस्प्ले होगी, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
Meizu Note 16 में Unisoc T765 प्रोसेसर होगा और यह Flyme AIOS 2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। इसमें 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,600mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि अनुमान है कि Note 16 Pro में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,150mAh की छोटी बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Note 16 की कीमत करीब 1,000 युआन (लगभग 11,930 रुपये) होने की उम्मीद है।