चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने स्थानीय मार्केट में नया हैंडसेट ई 2 लॉन्च किया है। मेज़ू ई2 की सबसे अहम खासियतों में 3400 एमएएच बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले शामिल हैं। मेज़ू ने अपने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट पेश किए हैं- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। चीनी मार्केट में मेज़ू ई2 का 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मेज़ू ई2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली टी880 इंटिग्रेटेड है। जैसा कि हमने पहले बताया, हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं। 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित फ्लाइम 6 ओएस पर चलेगा।
मेज़ू ई2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ, एफ/2.2 अपर्चर और पनोरमा मोड से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 30 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 40 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153.7x75.7x7.5 मिलीमीटर है और डाइमेंशन 155 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।