चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Meizu ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए फोन Meizu 21, Meizu Note 21 और Meizu Note 21 Pro को लॉन्च किया है। Note 21 में 90Hz डिस्प्ले है जबकि Note 21 Pro में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इनके कैमरा में भी अंतर दिया गया है। वहीं Meizu 21 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED FHD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Meizu 21, Note 21 and Note 21 Pro price
Meizu की ओर से इन स्मार्टफोन्स की ग्लोबल उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही प्राइसिंग डिटेल्स भी नहीं दिए गए हैं। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो Note 21 फोन Gulf Blue, Diamond Black, और Ivory कलर में आता है। वहीं प्रो मॉडल Bay Blue, Sandstone, और Marble वेरिएंट्स में आता है।
Meizu 21 को को Black, Purple, Green और White शेड्स में
पेश किया गया है।
Meizu 21 Specifications
Meizu 21 फोन में 6.55 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले दिया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। यह 4,800mAh बैटरी के साथ आता है और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन Android 14 आधारित Flyme 10.5 ओएस पर रन करता है।
फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा IR ब्लास्टर, डुअल स्पीकर भी हैं। कंपनी ने इसे IP54 रेट किया है।
Meizu Note 21, Note 21 Pro specifications
Meizu Note 21, Note 21 Pro में FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। Note 21 में 6.74 इंच का पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। वहीं प्रो मॉडल में 6.78 इंच का डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। सेल्फी के लिए फोन क्रमश: 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं।
Meizu Note 21 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, Meizu Note 21 Pro में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। Note 21 प्रो में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों ही फोन में 8GB रैम दी गई है और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए कंपनी ने microSD कार्ड का सपोर्ट भी इनमें दिया है।
Note 21 में 6,000mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग का सपोर्ट है। जबकि Note 21 Pro में 4,950mAh बैटरी के साथ 30W चार्जिंग का सपोर्ट है।