LG K31s कथित रूप से LG का आगामी एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हो सकता है, जिस पर इन दिनों कंपनी काम कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो एलजी का नया स्मार्टफोन FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जिसको लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि यह एलजी के31एस स्मार्टफोन हो सकता है। एफसीसी लिस्टिंग से फोन की कुछ वास्तविक तस्वीरों के साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन व फीचर्स का खुलासा हुआ है। आपको बता दें, इससे पहले LG K31 स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। फिलहाल एलजी ने इस स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
FCC लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Mysmartprice द्वारा सार्वजनिक की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग में LG K31s की तस्वीरें भी सामने आईं है, जिसमें स्मार्टफोन का मॉडल नंबर LG LM-K310lM है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो एफसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि कथित एलजी के31एस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल के ऊपरी बायीं ओर फ्लैश के साथ वर्टिकली स्थित है। इसके अलावा एलजी के31एस स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पावर व वॉल्यूम बटन को स्क्रीन के दायीं ओर जगह दी गई है। वहीं एलजी के31एस के टॉप पर कंपनी ने 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है। निचले हिस्से में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल को जगह दी गई है।बैटरी की बात करें, तो एलजी के31एस में 3,900 एमएएच की बैटरी फीचर की जाएगी।
जैसा कि हमने बताया, जुलाई महीने की शुरुआत में LG K31 गूगल प्ले कंसोल पर
लिस्ट हुआ था, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई थी। लिस्टिंग के अनुसार, एलजी के31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और इसमें एचडी+(720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 280 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी जाएगी। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी में 2 जीबी रैम के साथ लैस होगा।