एलजी जी6, वीवो वी5एस समेत दूसरे स्मार्टफोन जो बाज़ार में इस हफ्ते हुए लॉन्च

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 5 जुलाई 2017 16:28 IST
ख़ास बातें
  • एलजी ने आखिरकार भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 लॉन्च किया
  • 18,990 रुपये में लॉन्च हुआ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला वीवो वी5एस
  • चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने लॉन्च किया ई2 स्मार्टफोन
एलजी ने इस हफ्ते आखिरकार भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 लॉन्च कर दिया। वहीं वीवो वी5एस गुरुवार को भारत में पेश किया गया। ज़ेन मोबाइल ने शुक्रवार को अपनी 4जी सीरीज़ का विस्तार करते हुए ज़ेन एडमायर मेटल लॉन्च किया। कई दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी बाज़ार में अपने प्रोडक्ट पेश किए। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जिन्होंने बाज़ार में कदम रखा।

एलजी जी6
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 भारत में लॉन्च हो गया है। एलजी जी6 स्थानीय मार्केट में 51,990 रुपये में मंगलवार से मिलेगा।
 

यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। एलजी जी6 कंपनी यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (2880 x 1440 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और साथ में मौज़ूद है 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम।  भारत में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है।  हैंडसेट में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।  हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा है। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है।


वीवो वी5एस
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वी5एस लॉन्च किया। वीवो वी5एस स्मार्टफोन 18,990 रुपये में मिलेगा। वीवो के कई पुराने हैंडसेट की तरह इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत सेल्फी कैमरा है।
Advertisement
 

वीवो वी5एस की तस्वीर
Photo Credit: गैज़ेट्स 360

वीवो वी5एस में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा। वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।
Advertisement

ज़ेन एडमायर मेटल
ज़ेन ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ज़ेन एडमायर मेटल लॉन्च किया है। ज़ेन एडमायर मेटल स्मार्टफोन की कीमत 5,749 रुपये है। 
Advertisement
 

ज़ेन एडमायर मेटल में 5 इंच  (720x1280) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एडमायर मेटल में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो फ्लैश के साथ आता है। वहीं फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह फोन शैंपेन, मैटेलिक ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।

आईवूमि मी1 और मी1+
Advertisement
चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमि ने मंगलवार को 'मी' सीरीज़ के तहत दो नए किफ़ायती हैंडसेट मी1 और मी1+ स्मार्टफोन पेश कर दिए। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 3,999 रुपये और 4,999 रुपये है।
 

आईवूमि मी1 और आईवूमि मी1+ में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6 ऑपरेटिंग सॉफटवेयर पर चलते हैं, जिसे एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो पर अपग्रेड किया जा सकता है। इन दोनों फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। मी1 में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट और रियर कैमरा है। जबकि मी1+ में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इन दोनों फोन में रियर पर एक एलईडी फ्लैश है। मी1 में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जबकि मी1+ में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर देने के लिए इन स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी  है।

मेज़ू ई2
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने स्थानीय मार्केट में नया हैंडसेट ई 2 लॉन्च किया है। मेज़ू ई2 की सबसे अहम खासियतों में 3400 एमएएच बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले शामिल हैं। मेज़ू ने अपने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट पेश किए हैं- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज।
 

मेज़ू ई2 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जैसा कि हमने पहले बताया, हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं।  ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित फ्लाइम 6 ओएस पर चलेगा। मेज़ू ई2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ, एफ/2.2 अपर्चर और पनोरमा मोड से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।

ज़ेडटीई ब्लेड मैक्स 3
चीनी कंपनी ज़ेडटीई ने ब्लेड सीरीज़ का अपना नया स्मार्टफोन मैक्स 3 लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई ब्लेड मैक्स 3 की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 12,800 रुपये) है।
 

ज़ेडटीई ब्लैड मैक्स 3 में (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का 6 इंच डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए 2.5डी गोरिल्ला ग्लास है। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में एक डैक (डिजिटल टू एनालॉग कनवर्टर) है जिससे हेडफोन के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो अनुभव मिलने का दावा किया गया है। नए ब्लेड मैक्स 3 में पीडीएएफ के साथ आरजीबी के लिए 13 मेगापिक्सल और मोनोक्रोम के लिए 13 मेगापिक्सल का एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। नए हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। ज़ेडटीई ब्लेड मैक्स 3 एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।

ज़ेेडटीई मैक्स एक्सएल
ज़ेडटीई ने अपना नया स्मार्टफोन मैक्स एक्सएल अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,200 रुपये) है।
 

ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल एक बड़े स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जो 6 इंच 1080 पिक्सल आईपीएस फुलएचडी डिस्प्ले के साथ आता है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट को पिछल साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। जबकि कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस8 भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।  इस फोन में 3900 एमएएच की बड़ी बैटरी है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ब्लू आर1 प्लस
मियामी की कंपनी ब्लू ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लू आर1 प्लस अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। ब्लू आर1 प्लस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 160 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) जबकि 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 140 डॉलर (करीब 9,000 रुपये) है।
 

ब्लू आर1 प्लस में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। आर1 प्लस एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो फ्रंट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। आर1 प्लस को पावर देने का काम करेगी इसमे दी गई 4000 एमएएच की बैटरी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X200 FE ने भारत में दी 6500mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 9300+ के साथ दस्तक, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD T21 Tablet भारत में हुआ लॉन्च, 8,200 mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Moto G96 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस ऑफर्स
  3. Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा
  4. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी से लेकर टेस्ला के मुंबई में शोरूम खोलने तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
  6. Tesla ने मुंबई में शुरू किया पहला शोरूम, जानें कितना होगा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्राइस
  7. अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
  8. India में YouTube 'Hype' फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले भी अब होंगे वायरल, जानें सबकुछ
  9. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस मिशन के बाद धरती पर हुई वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  10. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.