एलजी 2017 के-सीरीज़ के स्मार्टफोन आज होंगे भारत में लॉन्च

एलजी 2017 के-सीरीज़ के स्मार्टफोन आज होंगे भारत में लॉन्च
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी बुधवार को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इवेंट में 2017 'के सीरीज़' के स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने इवेंट के लिए मीडया को इनवाइट भेजा था। एलजी द्वारा भेजे गए इनवाइट में बैकग्राउंड में अंग्रेजी का 'के' अक्षर देखा जा सकता है।

एलजी ने इसी साल जनवरी में सीईएस इवेंट से पहले अपनी के सीरीज़ के तहत नए एलजी के3 (2017), एलजी के4 (2017), एलजी के8 (2017) और एलजी के10 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। एलजी ने 2017 के सीरीज़ मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में 120- डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा लेंस और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जाइए फ़ीचर होने की जानकारी दी है।

इससे पहले भारत में, एलजी ने 'मेड इन इंडिया' एलजी के7 एलटीई और एलजी के10 एलटीई स्मार्टफोन एक इवेंट में पेश किये थे। उम्मीद है कि 'के सीरीज़' के नए स्मार्टफ़ोन भी 'मेड इन इंडिया' ही होंगे।

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एलजी के3 (2017) में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर व 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एलजी के3 (2017) में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगपिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। फोन का डाइमेंशन 133.9x69.7x9.4 मिलीमीटर और वज़न 132 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा  3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इस फोन में 2100 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। यह फोन मैटेलिक टाइटन और पिंक दोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।  

अब बात एलजी के8 (2017) के फ़ीचर की, इस फोन में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 एमएसएम8917 प्रोसेसर और 1.5 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 2500 एमएएच की बैटरी है। एलजी के8 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, 3जी, जीपीआरएस/एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो यूएसबी व एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इसका डाइमेंशन 144.8x72.1x8.09 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है। यह फोन सिल्वर, टाइटन, डार्क ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा।

एलजी आने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में 26 फरवरी को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन व तस्वीरें लीक हुईं थीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Monumental Sale: 30 हजार रुपये से कम में खरीदें Google Pixel 7, Redmi Note 14 Pro, Vivo T3 Ultra जैसे स्मार्टफोन
  2. Samsung Galaxy S25 Slim की पहली झलक, स्लिम डिजाइन में ऐसा दिखा फोन का लुक!
  3. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  4. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  5. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  8. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  9. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  10. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »