लेनोवो के ऑनलाइन ऑन्ली ब्रांड ज़ूक के तीसरे स्मार्टफोन ज़ूक ज़ेड2 को आज लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी द्वारा चीन में पिछले महीने लॉन्च किए गए
ज़ूक ज़ेड2 प्रो स्मार्टफोन का छोटा और बजट वेरिएंट है। गौरतलब है कि इस ब्रांड के पहले हैंडसेट ज़ूक ज़ेड1 को पिछले साल अगस्त महीने में चीन लॉन्च किया गया था। और एक साल बाद इसे भारत में पेश किया गया।
जैसा कि आम तौर पर होता रहा है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर कई बार लीक हो चुके हैं। लेनोवो ज़ूक ज़ेड2 की तस्वीरें भी सार्वजनिक हो चुकी हैं। हाल ही में ज़ूक ज़ेड2 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, ज़ूक ज़ेड 2 में 5 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन, क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3 या 4 जीबी रैम, 32 या 64 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डुअल-सिम सपोर्ट और 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। पता चला है कि इसका डाइमेंशन 140.5 x 69 x 7.9 मिलीमीटर है और वज़न150 ग्राम।
यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) होने का दावा किया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में डिस्प्लेके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
इससे पहले ज़ूक के सीईओ ने स्मार्टफोन की तस्वीर के साथ-साथ इसके प्रोसेसर के बारे में भी
जानकारी साझा की थी। ज़ूक के सीईओ चैंग चेंग ने (वाया गिज़चाइना) अपने वीबो अकाउंट पर लेनोवो ज़ूक ज़ेड2 हैंडसेट की तस्वीर साझा की। इसके अलावा एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सेनॉस 8 ऑक्टा 8890 14एम 64-बिट प्रोसेसर होने की पुष्टि भी की। सैमसंग की फ्लैगशिप एस7 सीरीज में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। चैंग ने लिखा, ''लेनोवो ज़ेड2 के साथ एक दिन बिताया, एक्सेनॉस 8890 अच्छा रहा। ''
लेकिन कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में इसके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आने की जानकारी दी गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि लेनोवो इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।