लेनोवो भारत में अपने ज़ूक ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन ज़ूक ज़ेड2 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब कंपनी ने एक टीज़र जारी कर इस स्मार्टफोन के सितंबर में लॉन्च करने के संकेत दिए हैं।
लेनोवो द्वारा सोमवार को लेनोवो इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर
टीज़र तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर पर हैशटैग #FastForward के साथ 'इंपेशेंस इज़ ए वर्चू' लिखा हुआ है।
लेनोवो ज़ूक ज़ेड2 स्मार्टफोन को 1,799 चीनी युआन की कीमत पर मई में
चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में भी इस स्मार्टफोन को इसी कीमत पर लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। भारत में
ज़ूक ज़ेड1 को
कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन चीन में इसे भारत से करीब
एक साल पहले लॉन्च किया गया था।लेनोवो
ज़ूक ज़ेड2 डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देने वाले लेटेस्ट क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ज़ूक ज़ेड2 हैंडसेट 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। ज्ञात हो कि ज़ूक ब्रांड के हैंडसेट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ नहीं आते हैं।
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्स का है जो एफ/ 2.2 अपर्चर और पीडीएफ फ़ीचर से लैस है। सेल्फी के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का सेंसर। यह सेंसर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन, पनोरमा मोड, इंटेलिजेंट एचडीआर और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा इंटेलिजेंट मेन और वीमेन ब्यूटी फ़ीचर के साथ आएगा। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3500 एमएएच की बैटरी। यह हैंडसेट एंड्रॉयड पर आधारित ज़ेडआईयूआई 2.0 पर चलेगा।
कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। लेनोवो ज़ूक ज़ेड2 हैंडसेट प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट और हॉल सेंसर के साथ आएगा।