Lenovo Z6 Pro को 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च किए जाने से पहले फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग चीन में शुरू हुई है। कंपनी अगले हफ्ते होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले प्री-ऑर्डर ले रही है। रिजर्वेशन पेज से फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है। इस पेज पर नज़र आ रहा लेनोवो स्मार्टफोन चार कैमरों से लैस है। इस कैमरा सेटअप का एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा और यह ग्रेडिएंट बैकपैनल के साथ आएगा। लेनोवो के वाइस प्रेसिडेंट ने भी फोन के कई प्रमोशनल पोस्टर सार्वजनिक किए हैं। इससे पता चलता है कि Lenovo Z6 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी होगी।
Lenovo Z6 Pro की प्री-ऑर्डर बुकिंग अभी सिर्फ चीनी मार्केट के लिए है। रिर्ज़र्वेशन पेज से 4,000 एमएएच की गेमिंग ग्रेड बैटरी, 2.9 माइक्रॉन पिक्सल, सिक्स-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, 125 डिग्री वाइड एंगल लेंस, 2.39सीएम सुपर मैक्रो मोड और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का ज़िक्र है। इसके अलावा 6.39 इंच डिस्प्ले और 6 जीबी, 8 जीबी व 12 जीबी रैम मॉडल भी लिस्ट किए गए हैं।
रिज़र्वेशन पेज से यह भी साफ है कि Lenovo Z6 Pro में रेड और ब्लैक ग्रेडिएंट बैक पैनल होगा। यह चार कैमरों वाले सेटअप के साथ आएगा। कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। भले ही लेनोवो ज़ेड6 प्रो में इतने सारे कैमरे देखकर अच्छा लगा है। लेकिन यह भी साफ है कि अभी तक जारी किए गए कई टीज़र पूरी जानकारी नहीं दे रहे थे। अब तक ऐसा प्रतीत होता था कि Lenovo Z6 Pro में पिछले हिस्से पर एक मात्र सेंसर होगा।
लेनोवो के वाइस प्रेसिडेंट ने Weibo पर
कई पोस्टर साझा किए हैं। इनसे पता चलता है कि Lenovo Z6 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, 2.9 माइक्रॉन पिक्सल साइज़, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पर्सनल कंप्यूटर स्तर वाले कूलिंग सिस्टम से लैस होगा। इस अधिकारी ने एक वीडियो टीज़र भी ज़ारी किया है जो एक बार फिर फोन में क्वाड कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल सेंसर की पुष्टि करता है।