लेनोवो ज़ेड2 प्लस की पहली झलक

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 23 सितंबर 2016 13:37 IST
ख़ास बातें
  • लेनोवो ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी
  • यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा
  • लेनोवो ने इस हैंडसेट के दो वेरिएंट पेश किए हैं
लेनोवो अपने ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन के ज़रिए उस प्राइस सेगमेंट में हलचल मचाने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह अब तक बहुत कुछ खास हासिल नहीं कर सकी है। कंपनी ने इस प्राइस सेगमेंट में आखिरी फोन लेनोवो वाइब एक्स3 (रिव्यू) को लॉन्च किया था। गुरुवार को लॉन्च इवेंट के दौरान लेनोवो ने जोर-शोर से कहा कि यह भारत में मिलने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाले ले मैक्स 2, मी 5 और वनप्लस 3 की कीमत इसकी तुलना में थोड़ी ज्यादा है।

चीन की इस कंपनी ने लेनोवो ज़ेड2 प्लस में कई नए फ़ीचर दिए हैं। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी और बिक्री अगले हफ्ते से। हमने लॉन्च इवेंट के दौरान कुछ वक्त लेनोवो ज़ेड2 प्लस के साथ बिताया। पहली झलक में यह फोन हमें कैसे लगा, आइए आपको बताते हैं।
 

दूर से देखने पर ज़ेड2 प्लस आपको आईफोन 5एस की याद दिलाएगा, लेकिन एक बार इसे हाथ में लेते ही भ्रम टूट जाता है। 5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन आपके हाथों में आसानी से फिट हो जाएगा। घुमावदार किनारों के कारण ज़ेड2 प्लस को ग्रिप करना आसान है। लॉन्च के दौरान लेनोवो के अधिकारी अनुज शर्मा ने जोर देकर कहा कि ज़ेड2 प्लस को एक हाथ से इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। ज़ेड2 प्लस में फाइबर ग्लास फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन के बारे में बात करते हुए लेनोवो इंडिया ने ज़ेड2 प्लस रोल केज की जमकर तारीफ की। दावा किया गया कि यह स्ट्रक्चरल इंटिग्रिटी बढ़ाएगा और थर्मल बैलेंस को भी मैनेज करेगा।

(पढ़ें: लेनोवो ज़ेड2 प्लस के टॉप फ़ीचर)

ज़ेड2 प्लस के 5 इंच के डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। डिस्प्ले शार्प है और टेक्स्ट क्रिस्प नज़र आते हैं। हालांकि, इसकी ब्राइटनेस हमारी उम्मीद से कम थी। सूरज की रोशनी में डिस्प्ले थोड़ा थका हुआ सा लगता है। ज़ेड2 प्लस के फ्रंट पैनल पर कोई ब्रांडिंग नहीं है। लेनोवो का लोगो पिछले हिस्से पर मौजूद है। डिस्प्ले के नीचे एक आयाताकर होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ हैं और उन तक अंगूठे से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Advertisement
 

रियर पैनल पर कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो हाथों को अच्छा एहसास देता है। हालांकि, यह हाथों में बहुत ज्यादा फिसलता है। दो सिम स्लॉट दायीं तरफ हैं। निचले हिस्से में आपको स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे।

लेनोवो ज़ेड2 प्लस में "यू टच 2.0" फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका इस्तेमाल कई किस्म के काम के लिए किया जा सकता है- बैक जाने के लिए सिंगल टच, लंबे वक्त तक टच करके नोटिफिकेशन, ऐप स्विचर के लिए दो बार दबाना। बायीं या दायीं तरफ स्वाइप करके आप थोड़े देर पहले इस्तेमाल किए किए हुए ऐप तक पहुंच पाएंगे।
Advertisement
 

यूज़र की ज़रूरतों के हिसाब से शॉर्टकट को भी कस्टमाइज किया जा सकता है। डिवाइस के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया कि गेस्चर ने सही काम किया। हालांकि, उनसे आदी होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
Advertisement
 

कंपनी का दावा है कि फिंगरप्रिंट सेंसर 99.7 फीसदी सटीक है और यह लगातार सीखता रहता है, यानी यह इस्तेमाल करने पर और बेहतर हो जाएगा।

लेनोवो ज़ेड2 प्लस में कंपनी ने एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो में छोटे-मोटे बदलाव किए हुए वर्ज़न का इस्तेमाल किया है। भारतीय मार्केट के लिए लेनोवो ने गूगल नाउ लॉन्चर को डिफॉल्ट लॉन्चर बनाया है। यूज़र लॉन्चर बदल सकते हैं।
Advertisement
 

लेनोवो ने लॉन्च इवेंट में इनबिल्ट यू-हेल्थ ऐप के बारे में भी बताया था। ज़ेड2 प्लस में जायरोस्कोप, कंपास सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा एक पैडोमीटर मौजूद है। लेनोवो इन सारे सेंसर के जरिए ज़ेड2 प्लस को फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकिंग डिवाइस बनाने की कोशिश की है। यू-हेल्थ ऐप को आसानी से किसी फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस से ट्रैक किया जा सकता है।

डुअल सिम ज़ेड2 प्लस में 4जी के साथ वीओएलटीई फ़ीचर मौजूद है, यानी आप इसके साथ रिलायंस जियो की सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे। लेनोवो ने बताया कि किस तरह से लोग पूरी रात फोन को चार्ज होने के लिए छोड़ देते हैं। 3500 एमएएच की बैटरी से लैस इस फोन में चार्ज कट-ऑफ फ़ीचर है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि बैटरी ज़रूरत से ज्यादा चार्ज़ ना हो।
 

13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे में आईसोसेल सेंसर, पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, एफ /2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश मौजूद है। अन्य महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह आप ज़ेड2 प्लस से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह स्लो-मोशन वीडियो और फुल-एचडी टाइम लैप्स से लैस है। हमने आम इंडोर लाइटिंग में कुछ बेहतरीन तस्वीरें ली। कम रोशनी वाले शॉट भी औसत से बेहतर थे। 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरें भी बेहतर आईं। हमने पाया कि कैमरा ऐप इस्तेमाल करने में आसान था। यह तेजी से लॉन्च हुआ। हमने पाया कि स्मार्टफोन के रियर कैमरे ने तेजी से फोकस किया। कुछ तकनीकी वज़हों से हम ज़ेड2 प्लस के सभी कैमरा मोड की जांच नहीं कर सके। इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी रिव्यू के दौरान दी जाएगी।
 

कंपनी ने हैंडसेट में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट काइस्तेमाल किया है। इसके साथ आपके पास 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और  4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज में से चुनने का विकल्प रहेगा। स्टोरेज नहीं बढ़ाई जा सकती। फोन के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया कि मल्टीटास्किंग में कोई दिक्कत नहीं आई। और इसने टच इनपुट पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया। ऐप्स तेजी से लॉन्च हुए और एक से दूसरे के बीच स्विच करने में भी दिक्कत नहीं हुई। हम लेनोवो ज़ेड2 प्लस की परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। इसके बारे में विस्तार से रिव्यू में चर्चा होगी।

आखिरी विचार
लेनोवो ज़ेड2 प्लस के 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, 19,999 रुपये में 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। यह रविवार की मध्यरात्रि से ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
 

ज़ेड2 प्लस की कीमत इसके पक्ष में जाती है, क्योंकि यह मार्केट में मौजूद स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस सबसे सस्ता फोन है। उम्मीद है कि यह लोकप्रिय भी होगा। वैसे, फोन की परफॉर्मेंस के बारे में जानने के लिए आप लेनोवो ज़ेड2 प्लस के रिव्यू का इंतज़ार करें।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Convenient size and good build quality
  • Excellent performance
  • Superb price
  • Decent battery life
  • Interesting home button tweaks
  • Bad
  • Sub-par camera
  • 960fps shooting is just a gimmick
  • No expandable storage
  • Fast Charge capable charger not bundled
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.00 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0.1

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  2. iOS 26 में हैं 2 हिडन फीचर्स, एक लाइव ट्रांसलेशन और दूसरा...
  3. Xiaomi 16 Ultra में Sony LYT-900 के बजाय मिल सकता है SmartSens कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  2. Nothing Phone 3 आज होगा भारत में लॉन्च; कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें सब कुछ
  3. Honor Pad X9 से लेकर Lenovo Tab M11 और Realme Pad 2 Lite तक 15 हजार में आने वाले टैबलेट
  4. Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
  5. Nothing की Headphone (1) के लॉन्च की तैयारी, 1,040mAh हो सकती है बैटरी
  6. Xiaomi ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक केतली, अब पानी उबालना भी होगा स्मार्ट
  7. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  8. MP पुलिस BSNL के नेटवर्क से परेशान! 80,000 से ज्यादा SIM होंगे Airtel में पोर्ट
  9. iOS 26 में हैं 2 हिडन फीचर्स, एक लाइव ट्रांसलेशन और दूसरा...
  10. Xiaomi 16 Ultra में Sony LYT-900 के बजाय मिल सकता है SmartSens कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.