लेनोवो अपनी के सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ दिनों पहले बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लेनोवो के520 मॉडल नंबर वाले एक के सीरीज़ डिवाइस को लिस्ट किा गया था। और अब, चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर Lenovo K320t नाम का एक नया हैंडसेट देखा गया है। टीना लिस्टिंग से ना केवल स्मार्टफोन की तस्वीर लीक हुई है बल्कि फोन के अहम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है।
लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो के320टी में एक 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल होगा। इस डिवाइस में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। रैम के लिए 2 जीबी या 3 जीबी का विकल्प दिया जा सकता है। हैंडसेट को 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव हो पाएगा। टीना लिस्टिंग में कुल दो कैमरे का ज़िक्र है लेकिन जो तस्वीर पोस्ट की गई है उसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल रियर कैमरा देखा जा सकता है। जबकि आगे की तरफ़ स्मार्टफोन में एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखा जा सकता है।
आने वाला डुअल सिम लेनोवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन में 3000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फ़ीचर हो सकते हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.2 x 73.5 x 8.5 मिलीमीटर जबकि वज़न 153.8 ग्राम होगा। इस डिवाइस को ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। टीना लिस्टिंग में फोन के ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आने की जानकारी दी गई है।
अभी लेनोवो के इस डिवाइस की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में लीक के जरिए इस बारे में जानकारी मिल सकती है। पाठकों को हमारी सलाह है कि अभी इस डिवाइस के बारे में मिली सभी जानकारी लीक व रिपोर्ट पर आधारित है, इसलिए इन पर पूरी तरह भरोसा ना करें। और कंपनी द्वारा किसी भी आधिकारिक दिए जाने तक इंतज़ार करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।