लेनेवो ने दो महीने से कम वक्त में अपने के3 नोट स्मार्टफोन के 5 लाख से ज्यादा यूनिट भारत में बेचे हैं। कंपनी ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। गौर करने वाली बात है कि बुधवार को ही चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 14 महीने में भारतीय मार्केट में
30 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने की जानकारी दी थी।
लेनेवो ने बताया है कि उसके
के3 नोट स्मार्टफोन के 5 लाख से ज्यादा यूनिट बिके हैं। इस डिवाइस की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की गई है। आपको बता दें कि लेनेवो ने के3 नोट स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया था।
2 महीने से भी कम वक्त में 5 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचना किसी भी कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है, वो भी ऑनलाइन चैनल की मदद से जिसे भारत में शाओमी ने लोकप्रिय बनाया। रोचक बात यह है कि आज की तारीख में भारतीय मार्केट में शाओमी का सबसे बड़ा चीनी प्रतिद्वंद्वी लेनेवो है।
आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो शाओमी ने जुलाई 2014 में भारत मार्केट में कदम रखा और अब तक कुल 30 लाख हैंडसेट बेचे। वहीं, लेनेवो ने मात्र एक हैंडसेट के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। ऐसे में लेनेवो की उपलब्धि ज्यादा बड़ी है। गौर करने वाली बात है कि लेनेवो ने भारत में के3 नोट लॉन्च करने से ठीक एक महीने पहले भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए 10 लाख 4जी स्मार्टफोन बेचने की जानकारी दी थी। इन हैंडसेट में
ए6000,
ए6000 प्लस और
ए7000 शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: