Lenovo ने Lenovo Glasses T1 वियरेबल प्राइवेट डिस्प्ले को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्ट ग्लासेस एक वियरेबल डिस्प्ले सिस्टम है जो कि आखों के लिए 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दो माइक्रो ओलईडी डिस्प्ले से लैस है। लेनोवो ग्लासेस टी1 में बिल्ट इन स्पीकर दिए गए हैं जो कि यूजर्स को कहीं पर भी कंटेंट का आनंद लेने में मदद करते हैं। इस डिस्प्ले का कंट्रास्ट रेशियो 10,000:1 है। आइए लेनोवो की इस नई डिवाइस के बारे में जानते हैं।
Lenovo Glasses T1 की कीमत और उपलब्धता
Lenovo Glasses T1 को चीन में Lenovo Yoga Glasses के तौर पर जाना जाता है और उसकी बिक्री चीन में 2022 के आखिर में शुरू होगी। वहीं यह वियरेबल चुनिंदा मार्केट में 2023 से उपलब्ध होगा। Lenovo के मुताबिक, स्मार्ट ग्लासेज की कीमत का खुलासा बिक्री के समय पर होगा। कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि Lenovo Glasses T1 भारत में पेश होंगे या नहीं।
Lenovo Glasses T1 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Glasses T1 में प्रत्येक आंख के लिए दो माइक्रो ओलईडी डिस्प्ले दी गई हैं। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल प्रति आंख है और 60Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्ट ग्लासेस में हाई रेसिस्टेंस हींज, नॉज पैड और एडजेस्टेबल टेंपल आर्म हैं। Lenovo के मुताबिक, डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड और टीयूवी फ्लिकर रिड्यूस्ड सर्टिफाइड हैं। स्मार्ट ग्लास में हाई-फिडेलिटी बिल्ट-इन स्पीकर हैं जो कि पहनने वालों को मल्टीमीडिया कंटेंट देखने और सुनने में मदद करते हैं। Lenovo Glasses T1 में मोटोरोला स्मार्टफोन के साथ 'रेडी फॉर' सपोर्ट भी दिया गया है।
Lenovo Glasses T1 एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। एंड्रॉइड फोन या विंडोज पीसी से कनेक्ट करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस और स्मार्ट ग्लास को कनेक्ट करने के लिए एक USB टाइप-सी केबल इस्तेमाल करना होगा। आईफोन मॉडल यूजर्स को लाइटनिंग कनेक्टर या Apple लाइटनिंग एवी एडेप्टर के साथ एक HDMI से ग्लासेस एडेप्टर का इस्तेमाल करना होगा। कंपने के मुताबिक Lenovo Glasses T1 के साथ 3 एडजस्टेबल नोज पैड, एक कैरी केस, एक प्रिस्क्रिप्शन लेंस फ्रेम, एक क्लीनिंग क्लॉथ और एक एंटी-स्लिप एडेप्टर मिलेगा। लेनोवो स्मार्ट ग्लासेस के लिए ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर दो एडेप्टर भी देता है जो कि अलग से उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।