Lava Z66 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि डुअल रियर कैमरा से लैस है जिसका प्राइमरी शूटर 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको 3,950 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 16 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करता है। लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 7,777 रुपये की कीमत के साथ बेहद ही किफायती साबित होता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Z66 price in India, availability
जैसे कि हमने बताया
Lava Z66 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,777 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो है मरीन ब्लू, बैरी रेड और मिडनाइट ब्लू।
Lava फोन की सेल फिलहाल ऑफलाइन रीटेलर्स के द्वारा ही शुरू की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फोन को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भी Amazon और Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Lava Z66 specifications
डुअल-सिम (नैनो) लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में 6.08 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 283 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी मौजूद है। इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशिया दिया गया है। इसके अलावा फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ लैस है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32 जीबी तक स्पेस मौजूद है हालांकि इसमें 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस सेकेंडरी कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और स्क्रीन फ्लैश मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, बर्स्ट मोड, पैनोरमा, नाइट, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
लावा ज़ेड66 की बैटरी 3,950 एमएएच की है, जो कि आपको 16 घंटे तक का टॉक-टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी, वाई-वाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक आदि शामिल है। 155.6x73.5x8.85mm के इस फोन का भार 162 ग्राम है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि दिए गए हैं।