भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने देश में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava X3 (2022) लॉन्च किया है। नया फोन MediaTek Helio A22 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 3GB रैम मिलती है। कंपनी के बजट स्मार्टफोन में 6.53 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। लावा के मुताबिक, 4G हैंडसेट 20 दिसंबर से Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Lava X3 (2022) price, availability
Lava X3 (2022) के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र कॉन्फिगरेशन की कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Amazon India पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Lava के लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट- चारकोल ब्लैक, आर्कटिक ब्लू और लस्टर ब्लू में बेचा जाएगा।
कंपनी के अनुसार, जो ग्राहक Amazon से Lava X3 (2022) को प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 2,999 रुपये का Lava ProBuds N11 इन-ईयर ब्लूटूथ नेकबैंड भी मिलेगा।
Lava X3 (2022) specifications
लावा एक्स3 (2022) में Android 12 (Go एडिशन) आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। स्मार्टफोन में 6.53-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Lava X3 (2022) में MediaTek Helio A22 SoC के साथ 3GB रैम है।
Lava का लेटेस्ट स्मार्टफोन डुअल रीयर कैमरा सेटअप से लैस आता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA सेंसर है। कैमरा मॉड्यूल में एक एलईडी फ्लैश भी है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जिसके सेंटर में टीयरड्रॉप साइज नॉच है। हैंडसेट में केवल 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है, लेकिन इसमें स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी स्लॉट शामिल है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह फेस अनलॉक सपोर्ट से लैस आता है। Lava X3 (2022) भी 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। Lava X3 (2022) में 4000mAh बैटरी शामिल है और यह USB Type-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है।