Reliance Jio ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में अपना पहले JioBharat Safety First Phones लॉन्च किए हैं।
JioBharat Safety-First Phones में लोकेशन मॉनिटरिंग मिलती है।
Photo Credit: Jio
Reliance Jio ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में अपना पहले JioBharat Safety First Phones लॉन्च किए हैं। इन फीचर फोन में सेफ्टी-की खास सुविधा मिलती है। इन मोबाइल फोन को यूजर्स को कनेक्टेड, प्रोटेक्टेड और टेंशन फ्री रखने के लिए डिजाइन किया गया है। सेफ्टी फर्स्ट के साथ यूजर्स अब अपने बच्चों, बुजुर्ग माता-पिता और डिपेंडेंट के साथ सुरक्षित तरीके से हमेशा उपलब्ध रह सकते हैं। यहां हम आपको जियोभारत सेफ्टी फर्स्ट फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात की जाए तो JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 799 रुपये है। ये फोन Jio स्टोर्स, मेन मोबाइल आउटलेट्स, जियोमार्ट, अमेजन और स्विगी इंस्टामार्ट पर उपलब्ध हैं।
JioBharat Safety-First Phones में लोकेशन मॉनिटरिंग मिलती है, जिससे यूजर्स अपनी करीबियों के दूर रहने पर उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यूसेज मैनेजर एक प्रकार से अभिभावक को मन की शांति प्रदान करता है। इससे यह कंट्रोल किया जा सकता है कि कौन कॉल या मैसेज कर सकता है, अनजान नंबर को ब्लॉक करने के साथ गैरजरूरी चीजों के एक्सेस को बैन किया जा सकता है। फोन और सर्विस हेल्थ में बिना रुकावट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए डिवाइस की बैटरी और नेटवर्क कैपेसिटी की रीयल टाइम जानकारी मिलती है। JioBharat फोन में 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है, जिससे लंबे समय तक उपयोग के साथ करीबीयों के साथ हमेशा कनेक्टेड रह सकते हैं।
JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन बच्चों के लिए के लिए स्मार्ट लोकेशन और कॉल मैनेजमेंट के साथ सोशल मीडिया से जुड़े बिना कनेक्ट रहने की सुविधा मिलती है। बुजुर्ग माता-पिता के लिए परिवार की सिक्योरिटी और लोकेशन अपडेट के साथ उपयोग में आसान है। यह फोन महिलाओं के लिए एक भरोसेमंद साथी के तौर पर काम करता है जो सबसे जरूरी समय पर सेफ्टी और कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी