Itel Mobile ने अपना नया Itel Magic 2 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च किया है। ट्रान्सन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी Itel Mobile ने अपनी मैजिक सीरीज के अन्तर्गत इस फोन को लॉन्च किया है। मैजिक सीरीज का यह पहला फोन है जिसमें LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसी के साथ इसमें Hotspot Tethering के लिए Wi-Fi कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट दिया गया है। रोचक बात यह है कि इस फोन को इंटरनेट डेटा शेयर करने के लिए एक मॉडम की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। यह इस फीचर के जरिए एक बार में 8 डिवाइसेज के साथ डेटा शेयर कर सकता है।
Itel Magic 2 4G Price and Availability
Itel Magic 2 4G (it9210 मॉडल) की भारत में कीमत 2,349 रुपये है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Itel Magic 2 4G Specifications
Itel Magic 2 4G में 2.4 इंच की QVGA कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें एल्फोन्यूमैरिक-की दी गई हैं। वहीं डिस्प्ले के नीचे एक कैपेसिटीव बटन भी दिया गया है। फोन में 1.3 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जो कि बैक पैनल की बाईं ओर दिया गया है। इस फीचर फोन में UNISOC Tiger T117 चिपसेट दिया गया है। यह विशेष रूप से फोन में 4जी सुविधाओं के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक ड्यूल 4जी सिम फोन है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 64एमबी रैम दी गई है और 128 एमबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2जी, 3जी और 4जी का सपोर्ट है। साथ ही Bluetooth V2.0 का सपोर्ट भी है। जैसा कि पहले बताया गया है कि इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस आईटेल मोबाइल के एक्सक्लूसिव टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर के साथ आती है, जिसे King Voice फीचर के नाम से जाना जाता है। यह यूजर को इनकमिंग कॉल, मैसेज, मेन्यू और फोन बुक भी सुनने की सुविधा देता है। फोनबुक में 2000 तक कॉन्टेक्ट्स को सेव करने की क्षमता दी गई है। अन्य फीचर्स में एक समर्पित टॉर्च लाइट, वन-टच म्यूट, रिकॉर्डिंग फीचर के साथ वायरलेस FM दिया गया है। फोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए ऑटोकॉल रिकॉर्डर भी दिया गया है।
पावर की बात करें तो फोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है। कहा गया है कि यह 24 दिन तक स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। Itel Magic 2 4G पर 100 दिनों तक की रिप्लेसमेंट वॉरंटी, 12 महीने की गारंटी और टूट जाने पर एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है जो कि खरीद के 365 दिनों के भीतर मान्य होगी।