itel ने मात्र 10 हजार रुपये में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A95 5G किया लॉन्च

itel ने भारतीय बाजार में अपना किफायती 5जी फोन itel A95 5G लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • itel A95 5G में डायनेमिक बार के साथ पंच होल 6.67 इंच की IPS डिस्प्ले है।
  • itel A95 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का सुपर एचडीआर कैमरा दिया गया है।
  • itel A95 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है।
itel ने मात्र 10 हजार रुपये में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A95 5G किया लॉन्च

itel A95 5G में 6.67 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: itel

itel ने भारतीय बाजार में अपना किफायती 5जी फोन itel A95 5G लॉन्च कर दिया है। itel A95 5G में डायनेमिक बार के साथ पंच होल 6.67 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सुपर एचडीआर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको itel A95 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


itel A95 5G Price


कीमत की बात की जाए तो itel A95 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,599 रुपये है। वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। कंपनी 100 दिनों के भीतर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी प्रदान कर रही है।


itel A95 5G Specifications


itel A95 5G में डायनेमिक बार के साथ पंच होल 6.67 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशनऔर 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 4GB+4GB रैम और 6GB+6GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो A95 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का सुपर एचडीआर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। धूल और छींटों से बचाव के लिए यह फोन IP54 रेटिंग से लैस है। सिक्योरिटी के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »