iQOO की नई स्मार्टफोन सीरीज ‘
iQOO Z9' चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी तीन नए मॉडल्स पेश कर सकती है, जिनमें iQOO Z9, iQOO Z9x और
iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। बीते कई दिनों से तमाम रिपोर्ट्स में इन फोन्स के स्पेक्स लीक किए जा रहे हैं और अब जानेमाने टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने
91 मोबाइल्स के जरिए अपकमिंग आईकू सीरीज के फोन्स के स्पेक्स का खुलासा किया है। दावा है कि iQOO Z9x कंपनी का बजट फ्रेंडली ऑप्शन होगा। क्या कुछ खास हो सकता है इस सीरीज में, आइए जानते हैं।
लीक में बताया गया है कि iQOO Z9x में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले होगा, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर होगा। डुअल कैमरा सिस्टम इस फोन में होगा, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का रहेगा। यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा। 44 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें होगा।
वहीं, iQOO Z9 में 6.78 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से पैक हो सकता है। कैमरा फीचर्स Z9x वाले होने की उम्मीद है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का और साथ में 2एमपी का पोर्ट्रेट लेंस होगा।
iQOO Z9 Turbo अपकमिंग सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा। उसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 50 और 2 एमपी के सेंसर्स के अलावा 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलने की उम्मीद है।
iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo दोनों फोन्स में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है साथ में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। तीनों ही फोन्स में 6000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। ये फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेंगे जिस पर OriginOS 4 की लेयर होगी। फोन के डिजाइन पर अभी कन्फर्म इन्फर्मेशन नहीं है।