12GB रैम, 3 बैक कैमरा के साथ iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE फोन लॉन्च, जानें कीमत

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 5 सीरीज़ स्मार्टफोन के अतिरिक्त इन फोन को पेश किया गया है, लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 12 जीबी रैम दी गई है।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2021 10:44 IST
ख़ास बातें
  • iQoo Neo 5S में है 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • iQoo Neo 5 SE में है 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं
iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 5 सीरीज़ स्मार्टफोन के अतिरिक्त इन फोन को पेश किया गया है, लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 12 जीबी रैम दी गई है। Vivo सब-ब्रांड के नए फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और हर फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। आइकू नियो 5एस की सेल इस हफ्ते ही शुरू कर दी जाएगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल अगले हफ्ते शुरू होगी।
 

iQoo Neo 5S and iQoo Neo 5 SE price, availability

iQoo Neo 5S स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,899 (लगभग 34,500 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है।

iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) है।

जैसे कि हमने बताया यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज। वहीं, आइकू नियो 5एसई फोन ब्लू, व्हाइट और मल्टीकलर में आता है।

दोनों फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। आइकू नियो 5एस की सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल 28 दिसंबर से शुरू होगी।
 

iQoo Neo 5S specifications

डुअल-सिम (नैनो) आइकू नियो 5एस फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS 1.0 Ocean पर चलता है। फोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। यह फोन दुर्लभ अर्थ मटिरियल के साथ हीट डिस्पैंशन सिस्टम के साथ आता है।
Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का IMX598 प्राइमरी कैमरा OIS लेंस के साथ स्थित है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

आइकू नियो 5एस फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Advertisement
 

iQoo Neo 5 SE specifications

आइकू नियो 5एस की तरह आइकू नियो 5 एसई फोन भी एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर चलता है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फोन में लिक्विड कूलिंग फीचर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
Advertisement

आइकू नियो 5 एसई फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन आइकू नियो 5एस के समान है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Advertisement

 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.50 इंच

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 12
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day 2025: OnePlus 13 पर 10 हजार की बचत, टैबलेट और ईयरबड्स पर धांसू डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day 2025: OnePlus 13 पर 10 हजार की बचत, टैबलेट और ईयरबड्स पर धांसू डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर
  2. 108MP कैमरा वाला Honor X9C 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, किन खूबियों से होगा लैस अभी जानें
  3. iPhone यूज करते हो? तो Apple के सबसे बड़े अपडेट iOS 26 के बारे में जानें सब कुछ...
  4. देश के सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पानी और धूल बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे, बिना डरे कर पाएंगे स्विमिंग
  5. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  6. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  7. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  8. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  9. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  10. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.