iQoo Neo 5 Lite को चीनी मार्केट में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। आइकू नियो 5 लाइट फोन iQoo Neo 5 का ऑफशूट वर्ज़न है, जो कि इससे पहले अलग प्रोसेसर व कैमरा सेटअप के साथ आया था। आइकू नियो 5 लाइट में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 44 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मिलेगा।
iQoo Neo 5 Lite price, sale
iQoo Neo 5 Lite की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,300 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,600 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगे, वो है पोलर नाइट ब्लैक और आइस पीक व्हाइट। इसे चीन में कंपनी की साइट पर प्री-बुकिंग के लिए लाइव कर दिया गया है।
iQoo Neo 5 Lite specifications
आइकू नियो 5 लाइट फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है। फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 90.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर पर स्थित है।
आइकू नियो 5 लाइट फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 44 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।