iQoo Neo 3 फोन जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है। iQoo के प्रोडक्ट जनरल मैनेजर सूजी नियो शु ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने आगामी आइकू फोन के लिए नई 3+2 स्ट्रेटेजी तैयार की है। हालांकि, यह स्ट्रेटजी क्या है... इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। एक जाने-माने चीनी टिप्सटर का दावा है कि उसने इसे डिकोड कर फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को मालूम किया है। वहीं, इसके अलावा एक अन्य टिप्सटर ने दावा किया है कि iQoo Neo 3 फोन 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
Niao Shu ने
वीबो पर जानकारी दी कि अगामी iQoo फोन के लिए ‘3 + 2' सुप्रीम पैकेज स्ट्रेटजी अपनाई गई है। हालांकि सूजी नियो शु ने न तो इस स्ट्रेटजी के बारे में कोई जानकारी दी और न ही यह बताया कि आखिर वो आगामी स्मार्टफोन कौन-सा है। लेकिन टिप्सटर Ice Universe का दावा है कि उसने इसे डिकोड किया है, जिससे सारी जानकारी सामने आई है। टिप्सटर ने अपने
वीबो अकाउंट पर जानकारी दी कि आइकू के प्रोडक्ट जनरल मैनेजर जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि iQoo Neo 3 है।
टिप्सटर ने बताया कि इसका '3' स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के लिए है। वहीं, '2' फोन की 4,500 एमएएच बैटरी और 44 वाट फास्ट चार्जिंग के लिए लिया गया है। टिप्सटर के अनुसार, आइकू नियो 3 फोन में फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाएंगे। आइकू नियो 3 फोन
iQoo Neo का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि गेमिंग फोन था। कंपनी इस फोन में भी इस ट्रेंड को कायम रखना चाहती है, इसलिए इस फोन में गेमिंग संबंधित फीचर दिए जाएंगे।
इसके अलावा, आइकू नियो 3 फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है।
इन सब के अलग एक अन्य
वीबो यूज़र Nutren Technology ने दावा किया कि आइकू नियो 3 से 23 अप्रैल को पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा टिप्स्टर ने अन्य कोई जानकारी नहीं दी।