iQoo 3 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा गुरुवार को iQoo ब्रांड के एक प्रेस नोट से हुआ। याद रहे कि इस ब्रांड ने बीते महीने ही भारतीय मार्केट में एंट्री करने की जानकारी दी थी। अब फोन के नाम का खुलासा हो गया है। इसके अतिरिक्त बताया गया है कि आइको 3 हैंडसेट को मार्केट में फ्लिपकार्ट और iQoo की अपनी वेबसाइट के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइको 3 को चीनी मार्केट में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। यह स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus, Huawei और Xiaomi ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चुनौती देगा।
प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी करके बताया गया है कि
iQoo 3 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतरीन कैमरे, दमदार बैटरी लाइफ और पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा है।
दावे तो किए गए हैं लेकिन iQoo ने नए स्मार्टफोन के बारे में और कोई ब्योरा नहीं दिया है। Weibo पर अब तक जारी किए गए टीज़र्स से पता चलता है कि आइको 3 में चार रियर कैमरे होंगे। यह 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।
इसके अलावा आइको 3 की कथित तस्वीरें सामने आई हैं। इनसे फोन में होल-पंच डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी पता चला है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम हो सकते हैं और यह 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
इसके अलावा Flipkart पर भी माइक्रोसाइट्स के ज़रिए आइको 3 को टीज़ किया जा रहा है। दो माइक्रोसाइट हैं और दोनों पर ही नए स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस आधारित फीचर्स को हाइलाइट किया है। यहां पर दावा है कि खुलासा 17 फरवरी को होगा।
बीते महीने iQoo ने भारत में कदम रखने की जानकारी दी थी। ब्रांड का पहला प्रोडक्ट 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo 3 होगा। कंपनी ने बताया है कि पहला फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। बता दें कि iQoo वाकई में Vivo का सब-ब्रांड है। इस ब्रांड ने बीते साल ही मार्केट में कदम रखा था। लेकिन भारत में यह ब्रांड खुद को चीनी कंपनी वीवो से जोड़कर नहीं रखना चाहता।