आईफोन का 4 इंच वाला मॉडल 'आईफोन 5ई' के नाम से जाना जाएगा। यहां 'ई' का मतलब 'इनहांस्ड' है। पिछले कुछ महीनों हम बहुप्रतीक्षित 4 इंच के आईफोन मॉडल को लेकर कई कयासों और दावों से रूबरू हुए हैं। कई बार इसे आईफोन 6सी का नाम दिया गया तो
कुछ रिपोर्ट में आईफोन 7सी का। हालांकि, अब चीन के एक विश्लेषक ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन का नाम कुछ अलग ही होगा। विश्लेषक के मुताबिक, 4 इंच वाला आईफोन मॉडल आईफोन 5ई के नाम से जाना जाएगा। इसमें 'ई' का मतलब 'इनहांस्ड' है। वीबो पर एक पोस्ट में इस विश्लेषक ने कहा कि यह स्मार्टफोन 2013 में लॉन्च किए गए आईफोन 5एस का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा।
पोस्ट में जानकारी दी गई है कि 4 इंच के आईफोन 5ई में ऐप्पल पे सपोर्ट, एनएफसी और वीओएलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसमें पुराने ए8 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया जाएगा।
विश्लेषक ने आईफोन 5ई की कीमत के बारे में भी जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन चीन में 3,288 चीनी युआन (करीब 33,400 रुपये) में उपलब्ध होगा।
पिछले हफ्ते इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें सार्वजनिक हुई थीं जिन्हें 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन मॉडल का बताया जा रहा है। तस्वीर में नज़र आ रहा हैंडसेट सर्कुलर एज वाला है, जैसे कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल का डिजाइन है। हालांकि, इसका स्क्रीन छोटा है। आईफोन 6सी का रियर पैनल बहुत हद तक आईफोन 6 जैसा ही नज़र आता है। लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि यह फोन भी रियर कैमरा बंप के साथ आएगा। फ्रंट पैनल की तस्वीरों से पता चलता है कि आईफोन 6सी में भी आईफोन के खास डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें गोल जैसा होम बटन भी मौजूद है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: