चुनिंदा बैंक कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर फोन को खरीदते हैं तो 7500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
सितंबर 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 को इस वक्त भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।
iPhone 15 को इस वक्त भारी छूट के साथ खरीदने का मौका है। Apple के iPhone की यह सबसे पॉपुलर सीरीज रही है जिसका स्टैंडर्ड मॉडल अब भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन को अब तक की सबसे कम कीमत के साथ पाने का सुनहरा मौका है। सेल ऑफर के तहत इस फोन पर 12 प्रतिशत का सीधा डिस्काउंट दिया गया है। साथ ही बैंक ऑफर लगाते हैं तो इस फोन पर मिलने वाली छूट बहुत बढ़ जाती है। Vijay Sales ने इस फोन को तगड़े ऑफर के साथ लिस्ट किया है। आइए जानते हैं iPhone 15 पर मिलने वाले बेस्ट डिस्काउंट ऑफर के डिटेल्स।
iPhone 15 पर भारी छूट आ गई है! सितंबर 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 पर धमाकेदार ऑफर मिल रहा है। Vijay Sales ने फोन के 128 जीबी वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट को सीधे 12% डिस्काउंट के साथ लिस्ट कर दिया है। iPhone 15 आमतौर पर 59,900 रुपये में लिस्ट होता है। लेकिन इस फोन को अब 52,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर सीधे 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती है।
iPhone 15 पर यह डिस्काउंट ऑफर आपको और भी सस्ते में फोन खरीदने का मौका देता है। रिटेल स्टोर ने यहां पर बैंक ऑफर का फायदा भी दिया है। अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर फोन को खरीदते हैं तो 7500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 45,400 रुपये ही रह जाती है। कुल मिलाकर इस फोन पर 14,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है।
iPhone 15 Specifications
iPhone 15 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, फोन में रिफ्रेश रेट 60Hz का है और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस आईफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी68 रेटिंग दी गई है।
iPhone 15 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और कनेक्टिविटी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर सेंसर शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी