• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • इंटेक्स ने लॉन्च किए दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये से शुरू

इंटेक्स ने लॉन्च किए दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये से शुरू

घरेलू स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 और इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 की कीमत क्रमशः 5,899 रुपये और 4,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

इंटेक्स ने लॉन्च किए दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये से शुरू
ख़ास बातें
  • इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 की कीमत 5,899 रुपये है
  • इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 की कीमत 4,999 रुपये है
  • दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं
विज्ञापन
घरेलू स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 और इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 की कीमत क्रमशः 5,899 रुपये और 4,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। अभी फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।

इंटेक्स के दोनों नए स्मार्टफोन ब्लैक, कॉफी और शैंपेन कलर में मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे। दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आते हैं। फोन में जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिए गए हैं।  

सबसे पहले बात करते हैं इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 स्मार्टफोन की। इस फोन में 5 इंच एचडी 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832ए प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली 400 जीपीयू है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। इसके अलावा कैमरे में फेस डिटेक्शन, पैनोरमा और बर्स्ट मोड भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है जिसके 250 से 400 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 5 से 7 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, 2जी और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 145.5 x 73.0 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 154 ग्राम है।
 
intex aqua lions t1

अब बात कम कीमत वाले इटेक्स एक्वा लायंस टी1 के स्पेसिफिकेशन की। इस फोन में 5.2 इंच 480x854 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 188.4 पीपीआई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एचडीआर, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, जैसे कैमरा मोड भी हैं। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जिससे 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम जबकि 6 से 7 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम जैक और यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। 148 x 73.8 x 9.5 मिलीमीटर और वजन 180.4 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »