Infinix जल्द ही अपना नया प्रीमियम फोन Infinix Zero Ultra 5G लेकर आने वाली है। Infinix Zero के आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में यहां जानें।
पारस गुगलानी द्वारा एक नई
लीक से साफ हुआ है कि यह जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट्स में आने वाला है। इसके साथ ही फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानकारी दी है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल TechArena24 भी बीते कुछ सप्ताहों में Zero Ultra 5G के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर रहा है।
Infinix Zero Ultra 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Zero Ultra 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सेंट्रली पोजीशन पंच होल है। ऐज्स पर करवेचर उतना अग्रेसिव नहीं होगा जितना कि Tecno Phantom X पर था। सेफ्टी के लिए यह एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है। कैमरा की बात करें तो Zero Ultra 5G के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि Zero X Pro में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा यूनिट है। ऐसी अफवाहें हैं कि Zero Ultra 5G में 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ में प्रोट्रेट टेलीफोटो कैमरा और मैक्रो लैंस हैं। जीरो अल्ट्रा 5G का कथित रेंडर इसकी जानकारी देता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Zero Ultra 5G में 180W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिलती है। हालांकि बैटरी का सटीक आकार पता नहीं चला है। ऐसी संभावना है कि यह फोन 4,700mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इस फोन में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। स्टोरेज की बात करें तो यह 8GB RAM और 256GB बिल्ट इन स्टोरेज से लैस हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें Zero Ultra 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 10 पर काम कर सकता है। Infinix Zero Ultra 5G इस साल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। यह दो कलर्स में उपलब्ध होगा। हालांकि जीरो अल्ट्रा 5जी की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह कंपनी का सबसे महंगा फोन हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें