Infinix ने इस महीने के आखिर में लॉन्च से पहले Infinix Note 50 सीरीज के Infinix Note 50x 5G को टीज करना शुरू कर दिया है। ये स्मार्टफोन अपने एक्टिव हेलो लाइटिंग सिस्टम पर फोकस के साथ 27 मार्च को पेश होने वाले है। आइए Infinix Note 50x 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Note 50x 5G Design
नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के तौर पर आने वाला यह फीचर कॉन्टेक्स्ट-सेंसिटिव इल्युमिनिशन प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई एक एलईडी रिंग का इस्तेमाल करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइट सिस्टम कई यूजर्स एक्शन को एडेप्ट करेगा, जिसमें नोटिफिकेशन, सेल्फी टाइमर के तौर पर काम करना, चार्जिंग स्टेटस दिखाना और गेम लॉन्च के दौरान विजुअल फीडबैक प्रदान करना शामिल है।
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने Note 50x 5G की माइक्रोसाइट
लाइव की हुई है, जहां लॉन्च तारीख का खुलासा हुआ है।
Infinix Note 50x 5G में लाइट सिस्टम के अलावा एक प्रीमियम डिजाइन मिलने की उम्मीद है, जिसे जेम-कट मॉड्यूल के तौर पर दिखाया गया है। यह ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल कथित तौर पर अपने सेगमेंट में भारतीय बाजार में पहला है, जिसका उद्देश्य डिवाइस के डिजाइन को बेहतर बनाना है।
एक्टिव हेलो लाइटिंग और जेम-कट मॉड्यूल की शुरुआत से नए डिजाइन और यूजर्स इंटरैक्शन का सुझाव मिलता है। जैसे-जैसे लॉन्च का समय नजदीक आएगा, वैसे-वैसे आगामी फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि हाल ही में यह फोन 5100mAh बैटरी के साथ TUV सर्टिफिकेशन पर नजर आया आया था। लॉन्च होने के बाद Infinix का आगामी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।
Infinix Note 50X बाजार में
Infinix Note 40X 5G का अपग्रेड होने की उम्मीद है, जिसे अगस्त 2024 में भारत में पेश किया गया था। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 6.78 इंच की 120Hz फुल एचडी+ स्क्रीन है। यह फोन 18W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इस फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड XOS 14 के साथ आता है। लॉन्च के समय भारत में Infinix Note 40X के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी।