Infinix Hot 10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मई महीने में पेश किए गए Infinix Hot 9 का अपग्रेड है। नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और डुअल सेल्फी फ्लैशलाइट्स के साथ आता है। इनफिनिक्स हॉट 10 में 91.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ डीटीएस एचडी सराउंड साउंट है। फोन में पावर मैराथन टेक्नोलॉजी है। इनफिनिक्स हॉट 10 के चार अलग कलर ऑप्शन हैं।
Infinix Hot 10 price in India
इनफिनिक्स हॉट 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन एंबर रेड, मूनलाइट जेड, ऑबसीडियन ब्लैक और ओसियन वेभ रंग में मिलता है। इसकी अलावा हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से शुरू होगी। यानी Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान।
बीते महीने Infinix Hot 10 पाकिस्तान में
लॉन्च हुआ था। इस मार्केट में फोन की कीमत PKR 20,999 (लगभग 9,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट मिलता है। मिड-टियर 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत PKR 23,999 (लगभग 10,600 रुपये) और टॉप-टियर 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत PKR 25,999 (लगभग 11,500 रुपये) है।
Infinix Hot 10 specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 10 एंड्रॉइड 10 पर आधारित एक्सओएस 7.0 पर चलता है। फोन में 6.78-इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। यह मीडियाटेक हीलियो ज70 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस आता है। ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 GPU इंटीग्रेटेड है।
कैमरों की बात करें तो Infinix Hot 10 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर और एक AL लेंस शामिल है। फोन में क्वाड रियर फ्लैश है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है, जो स्क्रीन के टॉप बायें कोने में स्थित होल-पंच कटआउट में सेट है।
Infinix Hot 10 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्ज करने के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, जायरोस्कोप, मैग्नेटिक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
इनफिनिक्स हॉट 10 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट चार्जर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 171.1x77.6x8.88 एमएम है।