चीन की कंपनी एलीफोन ने घोषणा की है कि कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में आईबेरी (iberry) के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। ऑक्सस प्राइम पी8000 (Auxus Prime P8000) नाम का यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) पर मिलेगा। इसकी कीमत 14,990 रुपये होगी। हैंडसेट के गोल्ड एडिशन वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये होगा।
आईबेरी ऑक्सस प्राइम पी8000 (iberry Auxus Prime P8000) स्मार्टफोन के बारे में Elephone ने जोर देकर कर कहा कि यह स्मार्टफोन Elephone P8000 हैंडसेट का कस्टमाइज्ड वर्ज़न है जिसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह भारत में 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन 1 साल की वारंटी के साथ आएगा जिसकी जिम्मेदारी iberry उठाएगी।
Auxus Prime P8000 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल भी है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्टफोन डुअल-सिम और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट डुअल माइक्रो-सिम को भी सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में 1.3GHz 64-bit octa-core MediaTek (MT6753) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद है ARM Mali-T720 GPU और 3GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
Auxus Prime P8000 में Samsung सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो डिवाइस के अहम खासियतों से एक है।
डिवाइस में 4165mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 268 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 21 घंटे का टॉक टाइम देगी। 4G LTE के अलावा हैंडसेट ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, GPRS/ EDGE, माइक्रो-यूएसबी और 3G सपोर्ट करता है। डिवाइस ग्रेविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।