Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro स्मार्टफोन को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया। दोनों स्मार्टफोन कुछ बदलावों और समान डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर के साथ आते हैं और 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। बैटरी कैपिसिटी, फास्ट चार्जिंग स्पीड, फ्रंट कैमरा सेटअप और डिस्प्ले साइज दोनों फोन्स को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं।
Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro के प्राइस व उपलब्धता
Huawei Nova 10 की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 2,699 युआन (लगभग 31,800 रुपये) से
शुरू होती है। इसके 256GB वैरिएंट के दाम 2,999 युआन (लगभग 35,350 रुपये) हैं।
Huawei Nova 10 Pro की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 3,699 युआन (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है और 256GB मॉडल की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,100 रुपये) है। दोनों फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 8 जुलाई से शुरू होगी। इन्हें ब्लैक, ग्रीन, सिल्वर और वायलेट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Huawei Nova 10 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम स्लॉट के साथ आने वाला Huawei Nova 10 स्मार्टफोन हार्मनीOS पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 SoC दिया गया है। रैम कैपिसिटी नहीं बताई गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और मैक्रो कैमरा व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का वजन 168 ग्राम है।
Huawei Nova 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Huawei Nova 10 Pro का डिजाइन और ज्यादातर स्पेक्स नोवा 10 के जैसे हैं। जो फर्क इसे अलग बनाते हैं, उनमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,200x2,652) OLED डिस्प्ले शामिल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रो मॉडल डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 60 मेगापिक्सल के मेन फ्रंट कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। प्रो मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।